
मधुबनी

अजय धारी सिंह
बासोपट्टी थाना क्षेत्र के भैयापट्टी गाँव में बुध वार सरेशाम मोटर साइकिल दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गयी। प्राप्त सुचना के अनुसार दरभंगा जिला के देरमा गाँव निवासी अनिल यादव,अपने साढ़ू के लड़की की शादी में भैयापट्टी गाँव आया था।बीते 5 तारीख को घर में सादी था।अनिल अपने रिस्तेदार के घर से किसी जरुरी काम के लिए मधुबनी के लिए निकला।उस समय मोटर साइकिल उनके साढ़ू का लड़का राम पुकार यादव चला रहा था और बीच में साढ़ू का दूसरा लड़का मंटू यादव बेठा हुआ था।अनिल सबसे पीछे सवार था, गाँव से निकलने के कुछ ही दूर बाद एक तीखे मोर पर बाइक अनियंत्रित हो गया और तीनो अलग अलग दिशा में गिर परे।बाइक चालक और उसके पीछे बैठे वयक्ति को मामूली खरोच आया लेकिन सबसे पीछे बेठे अनिल यादव का सर फट गया,जिसके बाद तुरंत उसे मधुबनी इलाज के लिए ले जाया गया।मधुबनी में गंभीर हालात को देखते हुए उसे डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया जंहा रास्ते में ही उसका मौत हो गया।परिवार में मातम छाया हुआ है,अनिल के तीन बच्चे है पहला लड़का रौशन जिसका उम्र 10 वर्ष है,दूसरा लड़की रौशनी जिसका उम्र 8 वर्ष है और तीसरा लड़का रोहित जिसका उम्र करीब 6 वर्ष है।शोकाकुल परिवार के रिश्तेदार बदहोश अवस्था में है सभी लोग अपने आप को कलंकित महसूस कर रहे है।
Comments are closed.