सुपौल-वार्ड सदस्यों की बिशेष बैठक आयोजित ,लिए गए आवश्यक निर्णय

80
AD POST

सोनू कुमार भगत/रवि ऱौशन

छातापुर (सुपौल )  |

AD POST

सुरपत सिंह हाई स्कुल प्रांगण में बुधवार को वार्ड सदस्यों की एक बिशेष बैठक आयोजित हुई |जिसकी अध्यक्षता वार्ड सदस्य सुमन साह ने किया |बैठक में मुख्यमंत्री (सीएम ) के महत्वपूर्ण योजना सात निश्चय योजना के क्रियान्वयन  सम्बन्धी विचार विमर्श किया गया|इसके साथ ही अपने वाजिब हक़ के लिए आवाज बुलंद करने का निर्णय लिया |संघ के अध्यक्ष श्री  साह ने कहा कि सूबे की विधि व्यवस्था ,व्याप्त समस्याओ के समाधान और राज्य के चहुमुंखी बिकाश को लेकर मुख्यमंत्री नितीश कुमार काफी सक्रीय है |इसको लेकर मुख्यमंत्री ने सूबे के बिभिन्न जिले के सभी  प्रखंडो और  वार्डो के विकाश को लेकर भी कई कल्याणकारी  योजनाओ का क्रियान्वयन किया है |लेकिन उक्त योजना में वार्ड विकाश समिति की भागीदारी सुनिश्चित नहीं किया गया है ,इसको लेकर योजना का सही क्रियान्वयन में परेशानी हो सकती है |कहा कि सी एम के सात योजना के तहत गली नाली ,पक्की करण ,और पेयजल नल आदि योजना में वार्ड विकाश समिति को भी जोड़ने का मांग रखा |वार्ड सदस्यों ने आपस में विचार विमर्श के उपरांत योजनाओ के अनुमोदन से सम्बंधित कार्य के निमित बिंदु वर चर्चा किया |इसके तहत कहा कि निश्चय योजना अंतर्गत वार्ड के गली नाली ,सड़क पक्कीकरण और पेयजल योजना के कार्य अविलम्भ प्रारम्भ किया जाय ,प्रखण्ड से मुखिया के नाम से निर्गत योजना से सम्बंधित हर पत्र की प्रतिलिपि वार्ड सदस्यों के नाम से भी हो ,प्रत्येक योजना खोलने हेतु कार्यकारिणी की बैठक आवश्यक हो ,प्रधान मंत्री आवास योजना में होने वाली फोटोग्राफी कार्य आवास सहायक करना स्वंय सुनिश्चित करे ,इसके साथ की आवास सहायक लक्ष्य की जानकारी वार्ड सदस्यों को भी दे आदि शामिल है |वार्ड सदस्यों ने इसके साथ ही अपने अधिकारों के प्रति सजकता दिखाने को लेकर आगे भी सक्रीय बने रहने की बात कही  |कहा कि अपने कार्यो के प्रति स्वतंत्रा दिखाने सहित अपने वाजिब अधिकारों की मांग को लेकर संघ के बेनर तले सभी वार्ड सदस्य एकजुटता दिखाने का शंखनाद करने की घोषणा की गयी |ताकि उन लोगो की मांग पर सरकार अमल कर सके |

इस मौके पर सचिव रामनाथ पासवान , उपाध्यक्ष बुच्चन मंडल ,कोषाध्यक्ष संजय कुमार,रम्भा देवी ,रमेश कुमार सिंह ,बेचन सहनी ,दीपेश कुमार ,रंजय कुमार ,अमला देवी ,राम धारी राम ,मो सलाउद्दीन ,गोपाल भारती,रमेश सिंह ,राजेंदर कुमार मेहता ,सोनू कुमार ,राम बहादुर यादव ,जय कृष्ण कुमार ,शुरेश कुमार कामत ,उदय कुमार ,शुरेश पासवान ,मो मजलूम ,देवन मंडल ,सुनील कुमार यादव ,राजेन्द्र राम ,कुलानंद साह ,हीरा देवी ,चंदा देवी ,आदि वार्ड सदस्य थे

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More