- विक्रम आदित्य सिंह ,आदित्यपुर
- जमशेदपुर, 12 मई
आदित्यपुर के कल्पनापुरी मोहल्ले मे पिछली दिसंबर माह मे रिलायंस 4G का ऑप्टिकल फाइबर बिछाने का कार्य आरम्भ हुआ। आनन फानन मे रातों रात खुदायी करायी गयी. सम्बंधित ठेकेदार ने अपने लोकल होने का फ़ायदा उठाया और मकान मालिकों से मौखिक अनुमति प्राप्त कर ली. फाइबर के बिछ जाने के बाद से ठेकेदार नदारद हैं. जब भी मिलने या जानकारी लेने कि चेष्टा की ज़ाती है, ये ऊल ज़लूल बहाने बनाकर समय बिताते हैं. विगत कुछ दिनो से फ़ोन भी उठाना ज़रूरी नहीं समझ रहे हैं.
इधर बारिश होने कि अवस्था में मिटटी और और कीचड़ से बराबर दो चार होना पङता है. हमें यह नहीं समझ आ रहा है कि जानकारी प्राप्त कह से कि जाये? क्या आदित्यपुर नगर पर्षद कि जिम्मेदारी कुछ नहीं बनती? हमारा नम्र निवेदन सुधि जानो से है कि आगामी बारिश के मौसम को ध्यान मे रखकर तुरन्त कार्य प्रारंम्भ कराया जाय। अन्यथा जानकारी दी जाय कि किससे सम्पर्क किया जाय?
Comments are closed.