पुरुषोत्तम कुमार
मधेपुरा। आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल मुरलीगंज मे बच्चों ने पैदल मार्च निकाला l गोल बाजार में गुरूवार को सुबह गणतंत्र दिवस के अवसर पर आक्सफोर्ड पब्लिक स्कुल के बच्चों द्रारा झंडोतोलन के बाद धूम धाम से कदम ताल के साथ परेड शो निकाला गया।स्कुल परिसर से बाजार होते हुए मिडल चौक से लेकर हरिद्वार चौक तक मार्च निकाला गया। इस दौरान निदेशक मानव कुमार सिंह शिक्षक गण और शिक्षिकाए उपस्थित थे।
Comments are closed.