मधुबनी
झंझारपुर अनुमंडल के अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के मदना पंचायत के गीदरगंज गांव में गुरूवार को ट्रैक्टर के रोटावेटर में फंसकर एक युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान हरना गांव निवासी जहाँगीर (उम्र करीब 35) के रूप में की गयी है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि जहाँगीर अपने बहन के गांव गीदरगंज मो. कारी से ट्रैक्टर के खरीद फरोख्त के बारे में बात करने गया था। जब वह वहां पहुंचा तो अब्दुल हई नाम का ड्राईवर ट्रैक्टर से खेत जोत रहा था। मृतक जहाँगीर ने पीछे से रोटावेटर पर पैर रख कर ट्रैक्टर पर चढ़ना चाहा। मगर अचानक ही संतुलन बिगड़ जाने से उसका सर रोटावेटर में फंस गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। उधर घटना के बाद ट्रैक्टर ड्राईवर अब्दुल हई मौके से फरार हो गया। बाद में ग्रामीणों ने काफी मशक्कत से लाश को बाहर निकाला। घटना की खबर फैलते ही पुरे इलाके में मातम छा गया।
घटना की सुचना मिलते ही मौके पहुंचे थाना प्रभारी रंजीत कुमार। मगर काफी समझाने के बाद भी लोग लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजने को राजी नहीं हो रहे थे। परिजनों का कहना है की ट्रैक्टर मालिक उसे उचित मुवावजा दे। हालाँकि थाना प्रभारी रंजीत कुमार के काफी समझाने के बाद परिजनों ने लाश को पोस्टमार्टम के पुलिस को सौप दिया। मृतक की बहन मोहसिना खातून ने इस बाबत बिना किसी को नामजद किये एक आवेदन भी थाना को दिया है। उधर मृतक की पत्नी और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। जहाँगीर ़को दो बेटा और एक बेटी है।
Comments are closed.