गौरव कुमार
भागलपुर
बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में एवं दरभंगा जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा 23वीं बिहार राज्य सब जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप (बालक एवं बालिका) का आयोजन अब 18 से 20 नवंबर तक दरभंगा में किया जायेगा।इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर व प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि कुछ अपरिहार्य कारणों से तिथि में परिवर्तन किया गया है।पहले यह प्रतियोगिता 23 से 25 अक्टूबर तक होना था।चैंपियनशिप में अंडर-15 आयु वर्ग के खिलाड़ी जिनका जन्म तिथि 02.01.2001को या उसके बाद का होगा भाग ले सकेंगे।चैंपियनशिप में राज्य संघ से मान्यता प्राप्त जिला,अकादमी व संगठन की बालक एवं बालिका टीमें भाग लेंगी।बिहार टीम के चयन के लिए पाँच सदस्यीय चयन समिति का गठन किया गया है जिसके संयोजक सुधीर कुमार,सदस्य राजेश कुमार सिंह,दीपक प्रकाश रंजन,बादल कुमार,संगीता कुमारी होंगी।प्रतियोगिता के प्रदर्शन के प्रदर्शन के आधार पर बिहार टीम का चयन किया जायेगा जो केरल में आयोजित होने वाली 36वीं सब जूनियर राष्ट्रीय बालक व बालिका बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में भाग लेंगे।
Comments are closed.