JHARKHAND NEWS :राज्यसभा सांसद महुआ माजी की कार लातेहार में दुर्घटनाग्रस्त, रांची में चल रहा इलाज

325
AD POST

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा की राज्यसभा सांसद महुआ माजी और उनका परिवार भीषण सड़क हादसे का शिकार हुए हैं. लातेहार में उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में सांसद महुआ माजी, उनके बेटे, बहू और ड्राइवर घायल हो गए.हादसा महाकुंभ से वापसी के दौरान हुआ. कार चला रहे बेटे सोमबीत माजी के अनुसार, नींद की झपकी आने से हादसा हुआ. माजी को गंभीर चोटें आईं और उन्हें RIMS, रांची रेफर किया गया.

बताया जाता है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की राज्यसभा सांसद महुआ माझी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ से स्नान कर झारखंड लौट रही थीं. तभी झारखंड के लातेहार जिला अंतर्गत सदर थाना क्षेत्र के होटवाग एनएच 75 पर उनकी कार की एक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में राज्यसभा सांसद महुआ माझी, उनके बेटे सोमबीत माझी, उनकी बहू कृति माझी के साथ-साथ उनके कार का चालक भूपेंद्र बास्की घायल हो गए.

आर्किड मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती
———-

AD POST

सड़क हादसे में राज्यसभा सांसद महुआ माझी को गंभीर चोटें आई हैं. सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही लातेहार जिला की पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें एंबुलेंस की मदद से सदर अस्पताल लातेहार ले जाया गया. लातेहार अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार किया, लेकिन महुआ माझी और उनके बेटे समेत सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल रेफर किया गया था. हालांकि उन्हें रिम्स अस्पताल के बजाय रांची के निजी अस्पताल आर्किड मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल सभी घायलों का इलाज चल रहा है.

सी एम ने एक्स पर किया पोस्ट
———–

सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर दुर्घटना के संबंध में पोस्ट किया है.साथ ही राज्य सभा सांसद महुआ माजी और उनके परिवार के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.सीएम का पोस्ट—

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

23:42