JAMSHEDPUR NEWS :रोटरी क्लब के सेमिनार में टीबी मुक्त भारत के संकल्प की दिशा पर चर्चा

रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट का ‘इंडिया सेंस टीबी‘ सेमिनार आयोजित

147
AD POST

जमशेदपुर। रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट ने जिला 3250 स्तरीय टीबी जागरूकता एवं रोकथाम सेमिनार ‘इंडिया सेंस टीबी‘ का सफल आयोजन किया। कार्यक्रम में रोटरी जिला गवर्नर (3250) रोटेरियन बिपिन चाचान और फर्स्ट लेडी रोटेरियन शिल्पी चाचान मुख्य अतिथि रहे। बिश्ब्ुपुर स्थित होटल अल्कोर में आयोजित इस सेमिनार में 20 रोटरी क्लबों के 120 से अधिक सदस्यों, चिकित्सा विशेषज्ञों और सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट के अध्यक्ष रोटेरियन शुभ्रजीत बसु ने स्वागत भाषण दिया। जिला सह अध्यक्ष (टीबी जागरूकता) डॉ. तमाल देब ने सेमिनार के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। मुंबई से आये पीपीजी डॉ. बालकृष्ण इनामदार ने रोटरी की टीबी उन्मूलन में भूमिका पर चर्चा की, जबकि प्रो. डॉ. नारायण मिश्रा ने जागरूकता बढ़ाने के सरल तरीकों पर जोर दिया। कार्यक्रम में ‘रिटर्न्स फ्रॉम डूम‘ नाटक का मंचन हुआ, जिसने टीबी की पहचान और उपचार के महत्व को दर्शाया। सेमिनार का समापन रोटरी फाउंडेशन सम्मान समारोह और रोटेरियन मनीष जैन के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। अंत में रोटरी दिवस पर सभी क्लबों ने एकता और सेवा संकल्प का प्रतीकात्मक केक काटा। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता हैं कि यह सेमिनार टीबी मुक्त भारत के संकल्प की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल थी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

01:41