Jamshedpur News:बिहार के रास्ते जाएंगे सरयू राज्य सभा और झारखंड में जद (यू) को करेंगे मजबूत!
आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव में साथ लड़ने को लेकर सरयू राय और नीतीश कुमार के बीच बनी सहमति, औपचारिक रूप से शीघ्र होगी घोषणा, सरयू राय ने ट्वीट कर दी जानकारी
पटना/जमशेदपुर
आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव में साथ लड़ने को लेकर विधायक सरयू राय और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बीच सहमति बन गई है.शेष चुनावी औपचारिकताओं को लेकर जदयू शीघ्र घोषणा करेगा.खुद सरयू राय ने इस संबंध में ट्वीट कर यह जानकारी दी है.
आगे यह देखना दिलचस्प होगा कि एनडीए गठबंधन का हिस्सा जदयू, भाजपा छोड़कर अपनी पार्टी(भारतीय जनतंत्र मोर्चा) बनाने वाले सरयू राय के साथ किस प्रकार और किस रुप में गठबंधन करेगी? जिन सीटों पर भाजमो के प्रत्याशी भाजपा के खिलाफ होंगे वहां जदयू का क्या रुख रहेगा?
बता दें कि कुछ दिनों पूर्व भी सरयू राय ने अपने काॅलेज के साथी रहे सी एम नीतीश कुमार से मुलाकात की थी जिसकी चर्चा हुई थी.कहा जा रहा है कि सरयू राय बिहार से राज्यसभा चुनाव लड़ेंगे जिसमें उन्हें जदयू का सहयोग मिलेगा और इधर झारखंड विधानसभा चुनाव में वे अपनी पार्टी भाजमो के सहयोग से जदयू को मजबूत करेंगे.
कयास यह भी लगाया जा रहा है कि भारतीय जनतंत्र मोर्चा का जदयू में विलय हो जाएगा.
Comments are closed.