Indian Railways IRCTC:यात्रियों का सफ़र होगा आरामदायक, अब एलएचबी कोच के साथ चलेगी टाटा – जम्मूतवी एक्सप्रेस
रेल खबर ।
भारतीय रेलवे ने यात्रियों को आसान और आरामदायक बनाने के लिए कई तरह के प्रयास कर रहा है. इसी दिशा में दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल ने टाटानगर से जम्मूतवी तक चलने वाली टाटा – जम्मूतवी एक्सप्रेस में LHB डिब्बे लगाने का फैसला लिया है. LHB तकनीक जर्मन तकनीक है. इससे बने डिब्बे अधिक सुरक्षित होते हैं.।
इन्हें भी पढ़े :-Indain Railwey Irctc : टाटा –कटिहार एक्सप्रेस ट्रेन को 13 किलोमीटर चलने में लगता है 55 मिनट समय
22 दिसंबर से टाटा से और 25 से जम्मूतवी से
* रेलवे से मिली जानकारी अनुसार टाटा से 22 दिसंबर को प्रस्थान करने वाली गाङी संख्या 18101 टाटा -जम्मूतवी एक्सप्रेस में एल एच बी रैक से चलेगी। वही 25 दिसंबर को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली गाङी संख्या 18102 जम्मूतवी -टाटा एक्सप्रेस एल एच बी रैक से चलेगी।
इन्हें भी पढ़े :-Indian Railways:वंदेभारत एक्सप्रेस के बाद जल्द मिलेगी टाटा-जयनगर एक्सप्रेस, यह होगा समय
सप्ताह में तीन दिन चलती है टाटा-जम्मूतवी -टाटा एक्सप्रेस
मालूम हो कि गाङी संख्या 18101/18102 टाटा-जम्मूतवी -टाटा एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन टाटा से और तीन जम्मुतवी से टाटा के लिए प्रस्थान करती है। गाड़ी संख्या 18101 टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस बुधवार,शुक्रवार और रविवार को टाटा से और गाङी संख्या 18102 जम्मूतवी – टाटानगर एक्सप्रेस बुधवार,शनिवार और सोमवार को जम्मुतवी से टाटानगर के लिए प्रस्थान करती है।
Comments are closed.