जमशेदपुर । मानगो पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह का उदभेदन किया हैं।यह गिरोह जुलूस के दौरान भीड़ का फायदा उठाते हुये मोबाइल की चोरी करता था। पुलिस ने गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई हैैं। पकड़े गए चोरो के पास से पुलिस कुल 7 मोबाइल भी बरामद किया है। पुलिस मानगो थाना क्षेत्र में ही ड्यूटी कर रही थी। इस बीच ही मोबाइल की चोरी करते हुये एक युवक को रंगेहाथ पकड़ा। इसके बाद उसकी निशानदेही पर कुल छह लोगों को मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया. सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है
गिरफ्तार मोबाइल चोरों में पश्चिम बंगाल के बलरामपुर चुटकीडीह का रहनेवाला पुना सिंह, गौशाला रोड का रूपा सिंह, चुटकीडीह का शंभू सिंह, पुरूलिया काकीटोला का प्रेमा सिंह, पश्चिम बंगाल बड़ागुमी का कैलाश भट्ट और सागर सिंह शामिल है।
आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मानगो पुलिस ने सभी के पास से कुल सात मोबाइल फोन बरामद किया है. घटना के संबंध में मानगो थाने में आरोपियों के खिलाफ थाना के एसआइ संजीत कुमार के बयान पर एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।
Comments are closed.