Chaibasa :एस० आर० रूंगटा बी-डिविजन लीग, 2022-23

मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब को पराजित कर चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी बना चैंपियन

522

चाईबासा।

पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे एस आर रूंगटा बी-डिविजन लीग के अंतर्गत आज खेले गए फाईनल मुकाबले में चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी की टीम ने राहुल गुप्ता के शानदार शतक के बदौलत मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब को एक आसान मुकाबले में सात विकेट से पराजित कर न सिर्फ विजेता होने का गौरव प्राप्त किया बल्कि अगले सत्र से ए-डिवीजन में खेलने की पात्रता भी हासिल कर ली।
स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के फाईनल मैच में टॉस चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी के कप्तान ने जीता तथा विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित 30 ओवर में 7 विकेट खोकर 179 रन बनाए। सबसे अच्छी बल्लेबाजी कार्तिक कृष्णा ने की जिसने सात चौकों एवं दो छक्कों की मदद से 89 नाबाद रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में भास्कर माझी ने चार छक्कों की मदद से 40 रन एवं रितुराज मोहंती ने 24 रन बनाए। अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया।
चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी की ओर से गौरव सिंह ने 30 रन देकर दो विकेट तथा शुभोदीप मुखर्जी ने 34 रन देकर दो सफलता हासिल की जबकि आशीष कुमार सिंह ने 45 रन खर्च कर दो विकेट अपने नाम किए।
जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य को चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी के बल्लेबाजों ने मात्र 17.3 ओवर में तीन विकेट खोकर ही प्राप्त कर लिया। उद्घाटक बल्लेबाज सह विकेटकीपर राहुल गुप्ता ने मात्र 56 गेंदों का सामना करते हुए 18 चौकों एवं दो छक्कों की मदद से 101 नाबाद रनों की पारी खेलकर टीम को जीत तक पहूँचाया। नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए शेख मोहम्मद शाहरुख ने भी छः चौकों एवं चार छक्कों की सहायता से मात्र 25 गेंदों पर 55 रन ठोक डाले। मेघाहातुबुरू की ओर से कुमार धीरेंद्र, कुमार विक्की एवं सरजन राय को एक-एक विकेट मिला।
मैच समाप्ति के बाद फाईनल मैच में शानदार शतक लगाकर अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभानेवाले चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी के बल्लेबाज राहुल गुप्ता को “मैन आफ द मैच” के पुरस्कार से नवाजा गया। यह पुरस्कार झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के पूर्व उपाध्यक्ष सह पश्चिम सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने प्रदान की। इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव ओम प्रकाश गुप्ता, फाईनल मैच के दोनों अंपायर एवं स्कोरर, कोच तेजनाथ लकड़ा, पूर्व खिलाड़ी एवं जिला क्रिकेट संघ के आजीवन सदस्य एन उदयशंकर, अंपायर उप समिति के अध्यक्ष जयंत श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More