जमशेदपुर -79 दिब्यांग लोगों को उऩकी जरूरत के अनुसार सामान उपलब्ध करवाया गया

55
AD POST

जमशेदपुर। श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, जयपुर तथा जयपुर फुट यूएसए के द्वारा भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, के. के. एजुकेशनल फाउण्डेशन ट्रस्ट, जमशेदपुर के तत्वावधान में आयोजित झारखण्ड राज्य स्तरीय कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर में आज चौथे दिन कुल 79 दिब्यांग लोगों को उऩकी जरूरत के अनुसार सामान उपलब्ध करवाया गया। इनमें 7 कमर से जुड़े पैर 13 घुटने से जुड़े पैर बनाकर दिब्यांगों को और सशक्त किया गया। पोलियो एवं पैरों की कमजोरी के दिब्यांग जनों में 17 को जांघ से जुड़े तथा 7 को घुटनों से नीचे के कैलीपर्स बनाकर लगाये गये। आज 7 हांथों से दिब्यांग जनों को उनके हांथ बनाकर लगाये गये, 5 ट्राई साईकिल, 8 व्हील चेयर  तथा 14 जोड़ी बैशाखियां भी प्रदान कर दिब्यांग जनों को सशक्त बनाया गया। शिविर के दरम्यान रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, के. के. एजुकेशनल फाउण्डेशन ट्रस्ट के विकास सिंह, रेड क्रॉस प्रबंध समिति सदस्य राकेश मिश्रा, समाजसेवी उदित अग्रवाल, गौरव सिंह, देबांग्शु माईति, पंकज, अश्विनी, गौरव, अजीत शाह, विकास, अजहर, धर्मेन्द्र मुख्य रूप से उपस्थित रहकर हर दिब्यांग की मदद कर रहे थे तथा उन्हें हौसला दे रहे थे। श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, जयपुर तथा जयपुर फुट की टीम ओमप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में हर कार्य को काफी कुशलता से कर दिब्यांगों को पूरी तरह से संतुष्ट कर उनके चेहरे पर हंसी लाने का प्रयास कर रहे थे। आने वाले हर दिब्यांगजनों के शिविर में आराम करने, उनके भोजन की व्यवस्था की गयी है, साथ ही दिब्यांगजनों को एक एक कम्बल प्रदान किया जा रहा है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More