जमशेदपुर। शहर की सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्था कोशिश की सत्रहवीं स्थापना दिवस प्रेमनगर पार्क मैदान के कोशिश प्रांगन में सम्पन्न हुई, आज इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में युवा संस्था के संस्थापक अरविन्द तिवारी, विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय विकलांग मंच के महासचिव अरूण कुमार सिंह, वायस ऑफ़ humanity के संस्थापक हरि सिंह राजपूत, संस्था के ट्रस्टी राकेश कुमार सिंह, संस्थापक सदस्य संजय कुमार उपस्थित थे.
स्थापना दिवस के अवसर पर संस्था के द्वारा लिखित प्रतियोगिता में मनीष ठाकुर, नरेन् कुमार, अनिश कुमार, प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में नरेन्, सोनम, मनीषइ, मोमबत्ती जलाओ प्रतियोगिता में प्रियंका कुमारी, म्यूजिकल चेयर में नंदिनी कुमारी, कैरम प्रतियोगिता में पवन और मुकेश, चिल्ड्रेन क्लब के रोहित, अजित, ब्यूटी कुमारी के साथ साथ एवं कबड्डी और क्रिकेट के विजेताओ को पुरस्कृत किया गया.
मुख्य अतिथि अरविन्द तिवारी ने कहा कि संस्था के द्वारा संचालित पुस्तकालय इस क्षेत्र को दिशा देने का कार्य किया है, साथ ही उन्होंने सरकारी नौकरी में सफलता के लिए कई सारे टिप्स दिए. उन्होंने बाते कि जब सरकारी नौकरी की तैयारी करते है तो जरुरी है कि हम उस कार्य में निरंतर रहे. विशिष्ट अतिथि एवं ट्रस्टी राकेश कुमार सिंह ने कोशिश संस्था के द्वारा संचालित पुस्तकालय से सौ से भी ज्यादा युवाओ की सरकारी संस्थाओ में सेवा देने की कहानी को साझा किया. वायस ऑफ़ humanity के संस्थापक हरि सिंह राजपूत ने संस्था की कार्यो की सराहना की एवं बताया कि सामाजिक कार्यो में इस तरह की भूमिका समाज को प्रेरणा देता है. राष्ट्रीय विकलांग मंच के महासचिव ने कोशिश के युवाओ को रियल हीरो बताया और कहा कि इस संस्था के युवावो ने समाज को एक रास्ता दिखाने का कार्य किया है. और संस्था के युवावो जहाँ भी जाए अपनी भूमिका को निभाये. गौरतलब है की संस्था के सौ से भी ज्यादा युवा ने सफलता के झंडे गाड़े है.
संस्था के सोलह युवा जिन्होंने इस वर्ष सरकारी नौकरी में सफलता प्राप्त की, उनमे से दो युवा रोशन कुमार जिन्होंने लोको पायलट और मनीष ठाकुर जिन्होंने नेवी में अपनी नौकरी पक्की की उन्हें सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रेम कुमार, प्रेम कुमार पाण्डेय, सुजीत कुमार, मनीष ठाकुर, सुमित कुमार, नंदिनी, नेहा , आरती शर्मा, विकास, संजय ,बिनय, प्रेम झा, सुदीप कुमार, दिनेश कुमार, रंजीत कुमार, निश्चय संस्था के तरुण कुमार ने भूमिका निभायी.
Comments are closed.