जमशेदपुर।
सीतारामडेरा थाना मे समाचार संकलन करने गए पत्रकारों पर पुलिसकर्मियों ने जमकर ल दौड़ा दौड़ा कर पीटा।इस दौरान कई पत्रकार घायल भीहो गए।और कई पत्रकार के कैमरा भी क्षतिग्रस्त हो गया।वही घायल पत्रकारो को ईलाज के लिए एम जी एम अस्पताल मे लाया है।सभी को प्राथमिक ईलाज के बाद छोड़ दिया है।वही इस मामले मे एस एस पी अनूप टी मैथ्यू ने कार्यवाई करते हूए तीनपूलिसकर्मी को निलबीत कर दिया है।जबकि थाना प्रभारी को लाईन क्लोज कर दिया गया।वही इस मामले में एस एस पी (सीटी एस पी)को पूरे मामले की जाॅच कर 24घंटे के अंदर रिर्पोट देने को कहा है।
क्या है मामला।
इस सबंध मे बताया जाता है कि दो दिन पूर्व सी एम रघूवर दास के करीबी पवन अग्रवाल पर बिल्डर निखार सबलोक ने सीतारामडेरा थाना मे 5 लाख रंगदारी देने का मामला दर्ज कराया था।उसी मामले मे पुलिस ने बिल्डर पर हरिजन एक्ट का मामला दर्ज कर
उसे गिरफ्तार कर थाना के हाजत मे बंद कर दिया।इस बात की जानकारी जैसे ही मंत्री सरयू राय को हूई वे अपने समर्थकों के साथ थाना पहूचे और गिरफ्तार बिल्डर को छोड़ने की माँग करने लगे। सरयू राय ने कहा कि गिरफ्तार बिल्डर के खिलाफ एफ आई आर दिखाया जाए।नही तो निर्दोष बिल्डर को छोड़ा जाए ।आरोपी पवन अग्रवाल को गिरफ्तार किया जाए।इस बात की जानकारी जैसे ही रघूवर दास गूट को हूई।तो उनके समर्थक भी थाना पहूच गए और गिरफ्तार बिल्डर का विरोध करने लगे ।इस दौरान दोनों में कहा सूनी हो गई।इस घटना की खबर जैसे ही मिडीयावालो को हूई।मिडीयावाले कवरेज करने थाना पहूच गए।इस दौरान घक्का मूक्की मे एक पूलिसकर्मी गिर गया।पूलिसकर्मीयो को लगा कि मिडीयावालो ने ही पूलिसकर्मी को गिराया है।बस फिर क्या था वहा मौजूद सभी पूलिस कर्मी को खदेड़ खदेड़ कर पीटा गया

