सुपौल- छातापुर पुलिस को मिली सफलता,काफी मात्रा में विदेशी शराब बरामद

103

छातापुर (सुपौल )सोनू कुमार भगत \रवि रौशन  |

छातापुर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी शराब की अवेध तस्करी को रोकने के कार्य में मिली है |मंगलवार की मध्यरात्रि में एक ट्रक से शराब की भारी मात्रा ले जाने सम्बन्धी गुप्त सुचना छातापुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा को मिली |जिसके बाद पुलिस ने आवश्यक कारवाई कर 315 कार्टून विदेशी शराब को ट्रक पर लदे भूसी के बोरे में से बरामद किया |जिसमे कुल 9250 बोतल थे |जिसकी मूल्य 25 लाख लगभग आंकी गयी है | पुलिस को शराब की इस बड़ी खेप को पकड़ने के लिए मध्यरात्रि के समय में भी काफी मस्स्कत करनी पड़ी |पुलिस ने बताया कि गुप्त सुचना के बाद जब रात्रि के एक वजह के करीब जब भीमपुर की और से  तेज रफ़्तार में जा  रही ट्रक का पीछा किया गया |तो ट्रक ड्राइवर ने ट्रक  को और तेज कर जदिया के और नहीं ले जाकर दुर्गा चौक डहरिया  से पश्चिम मोड़ हो कर चकला की और जाने वाली सड़क में घुसा दिया |लेकिन कुछ दूर जाने पर जब आगे का रास्ता समझ ने नहीं आया तो ट्रक को चकला गाव के वार्ड नंबर दो में छोड़कर भाग निकले |इधर पुलिस भी पीछा करते हुए कुछ ही देर में ट्रक खड़े स्थान पर पहुँच गया |लेकिन तब तक ट्रक पर सवार समेत चालक धना कोहरा का लाभ लुथाकर भागने में सफल हो गया | चकला बस्ती के लोगो का कहना था कि पुलिस को ये कामयाबी हवाई फायरिंग करने के बाद मिली क्योंकि गोली की आवाज सुनकर ही ट्रक के चालक  ट्रक छोड़कर  भाग निकले |नहीं तो इतनी बड़ी राशी की अवेध शराब को छोड़कर चालक  नहीं भागते |पुलिस ने बताया कि शराब बरामद होने वाली 6 चक्का ट्रक में गाड़ी की कागजात भी बरामद हुए है |जिससे पता चला है कि उक्त ट्रक इरशाद अख्तर पे० .अंसर अहमद  ग्राम तुर्की चौमुख ,मुसहरी धरारी जिला मुजफ्फरपुर की है |जिसके तहत आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गयी है | इस बाबत थानाध्यक्ष  राजीव कुमार झा ने बताया कि जब्त ट्रक और अवेध शराब को जब्त कर थाना लाया गया है | उन्होंने बताया कि जब्त शराब की सुचना उत्पात विभाग सहित वरीय अधिकारियो को दे  दिया गया  है | उन्होंने कहा कि अब तक के शराब जब्ती के मामले  में सबसे भारी  मात्रा का यह खेप पकड़ने में पुलिस कामयाबी मिली है | पुलिस ने बताया कि चकला पुल पलार के समीप बालू में धसे ट्रक को जब पुलिस ट्रक नंबर बी आर 06 जी बी 67 74 टाटा गाड़ी   और  छापामारी कर भारी संख्या में अवैध विदेशी शराब को जब्त किया गया है | इधर आम लोगो में भी ये  पुलिस कि कामयाबी सराहनीय कदम मानी जा रही  है | मालूम हो कि  क्षेत्र के पुलिस ने बिगत माह ( इससे पूर्व )में भी सक्रीय भागीदारी के बदौलत राजेश्वरी में भारी मात्रा में शराब की उपलब्धता होने की गुप्त सुचना मिलने पर अनुमंडल पदाधिकारी विनय कुमार सिंह ने त्वरित कारवाई करते हुए इसकी सुचना वरीय पदाधिकारियों समेत उत्पात बिभाग को देते हुए छातापुर ,जदिया ,त्रिवेणीगंज समेत4 थाना के पुलिस के साथ राजेश्वरी गाव पहुँच कर छापामारी अभियान चलाकर राजेश्वरी पूर्वी पंचायत के तिन टगी गाव वार्ड नंबर 13 निवासी संदीप कुमार यादव के घर से 2971 बोतल बिदेशी शराब को बरामद करते हुए जब्त किया |पुलिस के द्वारा छापामारी किये जाने पर आरोपी संदीप कुमार यादव और उनके पिता इश्वर यादव आदि भागने लगा |पुलिस द्वारा उनका पीछा किया गया ,लेकिन वे लोग भागने में सफलरहा |बाबजूद पुलिस उनके घर में नजर रखी है |संदीप के घर के पिछवाड़े भूसी घर से पुलिस ने 101 कार्टून पंजाब निर्मित शराब किया |पकड़ी गई शराब की बोतलों में आरएस के 750 एमएल के 321 बोतलें, 375 एमएल के 880 बोतलें, 180 एमएल के 1770 बोतलें एवं 13खाली बोतलें शामिल थी  | जिसमे  हरियाणा और पंजाब से निर्मित शराब बरामद हुई थी  | सरकार और पुलिस प्रशासन के इतने कड़े रुख के बाद बंद हुई शराब के कारोबारी कैसे इस धंधा को चला रहे है |इस बाबत पुलिस ने  कहा कि शराब मामले में किसी प्रकार की राहत नहीं दी जाएगी |शराब मामले में दोषियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी |उन्होंने बीती रात ट्रक से बरामद शराब मामले में मिली कामयाबी में किसी प्रकार की फायरिंग नहीं करने की बात कही | लेकिन कड़ी मेहनत जरुर कीकरनी पड़ी  है |

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More