सहरसा-सहरसा में बड़े पैमाने पर सिमेंट रिपैकेजिंग गौरखधंधा का हुआ भंडाफोड़

85

ब्रांडेड कम्पनीयों के बोरों में वेस्टेज व नकली सिमेंट रिफिलींग कर बेचा जा रहा था बाजार
सदर एसडीओ के नेतृत्व में एक दुकान सहित आधा दर्जन गोदामों की गई छापेमारी
सहरसा/ ब्रजेश भारती
सहरसा जिला मुख्यालय में बड़े पैमाने पर विभिन्न कम्पनीयों के सिमेंट रिफिलींग/रिपैकेजिंग का गौरखधंधा का भंडाफोड़ जिला प्रशासन ने छापेमारी कर की हैं।
शुक्रवार को सदर एसडीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जिसमें डीएसपी मुख्यालय सुबोध विश्वास,सदर थानाध्यक्ष भाई भरत एवं अंचलाधिकारी सामिल रहें सबसे पहले टीम ने कहरा प्रखंड के सहरसा-बरियारी सड़क स्थित उछाही (बनगांव रोड) के समीप हर्ष इन्टरप्राईजेज में छापेमारी की इस दुकान के पीछे गोदाम में विभिन्न ब्रांडों के रिपैकेजिंग सिमेंट के साथ खाली बोरा बरामद किया गया इन दुकान के गोदाम व दुकान में भारी मात्रा में रिफिलींग/रिपैकेजिंग सिमेंट बरामद हुआ वही टीम ने दुकानदार को हिरासत में ले दुकान को सील कर दिया। इसके बाद टीम ने एक के बाद एक गोदामों में छापेमारी शुरू कर दी। करीब आधा दर्जन गोदामों में छापेमारी की गई। इस छापेमारी में प्रशासन ने एक दुकानदार सहित पांच लोगो को हिरासत में लिया गया वही करीब एक हजार से अधिक बोरी सिमेंट को जप्त किया गया।
आज के छापेमारी के बाद सिमेंट दुकानदारों व कारोबारीयों को बीच हड़कंप मच गया वही घर बनाने वाले इस असमंजस में पड़ता नजर आ रहा है कि क्या वह भी उपरोक्त सिमेंट से तो नही अपना घर तैयार किया हैं।
कैसे होता रिफिलींग/ रिपैकेजिंग का गौरखधंधा –
शुक्रवार को जिला प्रशासन के द्वारा की गई छापेमारी में बड़े पैमाने पर रिफिलींग/रिपैकेजिंग का गौरखधंधा बड़ा ही नाटकीय ढ़ंग से अंजाम दिया जाता रहा है यह गौरखधंधा कोई नया नही था वर्षो पुराने इस धंधे में कम समय में मोटी कमाई के लालच में सिमेंट दुकानदारों व कारोबारीयों आमजनों के घर के सपने से खेल कर रहा था।
सबसे पहले इस धंधे से जुड़े लोग वेस्टेज सिमेंट की खरीददारी कर उसे अपने गोदामों में ले आते हैं उसके के बाद उस सिमेंट को पाउडर बन कर पुन: विभिन्न ब्रांडों के सिमेंट बोरी में रिफिलींग/रिपैकेजिंग कर उसे बाजार में बेच देते थें। यह कार्य नये सिमेंट को बोरो में किया जाता था जिससे यह पता लगाना लगभग नामुमकीन होता है कि यह कैसा सिमेंट हैं।
ब्रांडेड कम्पनीयों के बोरे बरामद –
छापेमारी में सबसे आश्चर्यजनक बात ये सामने आई कि बाजार में बिकने वाले विभिन्न ब्रांडों के सैकड़ों खाली बोरा बरामद किया गया यह बोरा हुबहू वैसा ही है जैसा बाजार में सिमेंट बिक्री होता है। वही एक गोदाम में लाफार्ज कंक्रीटों व श्री सिमेंट कम्पनी का तैयार सिमेंट बरामद गया जो देखने से असली सिमेंट जैसा दिखता है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More