सहरसा-विद्युत प्रवाहित हाई टेंशन तार की चपेट में आने से मासूम की मौत

116

बिजली विभाग की उदासीनता का जानवर,फसल व आमजन हो रहें है शिकार
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट:-
बनमा-ईटहरी ओपी क्षेत्र के कुसमी मुसहरी के सामने से गुजरने वाली विद्युत धारा प्रवाहित हाई बोल्टेज तार की चपेट में आने से महादलित जालो सादा के सात वर्षीय मासुम पुत्र रवि कुमार की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बच्चे के शव को सिमरी बख्तियारपुर-तैलियाहाट मुख्य मार्ग पर रख सड़क मार्ग को अवरूद्ध कर दिया।
सड़क जाम की खबर मिलने पर बनमा-ईटहरी के बीडीओ नूतन कुमारी जामस्थल पहुंच प्रदर्शनकारियों से वार्ता की। काफी जद्दोजहद के बाद बिजली विभाग से उचित मुआवजा दिलाने के आश्वासन पर प्रदर्शनकारी ने जाम को तोड़ा।
जाम समाप्त होने के बाद बनमा ओपी के एएसआई जय राम चौधरी, एसआई उदयनाथ शर्मा ने शन को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये।
वही पिता जालो सादा की पति-पत्नी की एकलोता पुत्र रवि कुमार के मौत को देखते ही ही पूरे गाँव में मातम छा गया। वही माता-पिता दोनों के सिर्फ यही कह रहे थे कि अब दिल्ली पंजाब से कमाय के ककरा खातिर कमैबै हो। तोहर मुंडन 7 तारीक रिहै अब ककर मुडन करबे हो।।ककरा खातिर अब अमहू जीवे हो।
वही ग्रामीणों का कहना था कि यह तार आज से नहीं कई वर्षों से लटका था जिसको लेकर सभी पदाधिकारियों को भी कहा लेकिन कोई नहीं सुना यहाँ के जो बिजली मिस्त्री को एक हजार बार कहे लेकिन इस समस्या का हल नही निकाल सका।अगर आज सुना होता तो इस अबौध बच्चे की जान नहीं जाती।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More