बख्तियारपुर थाना कांड 334/16 के नामजद आरोपी द्वारा खुलेआम दी जा रही हत्या व अपहरण की धमकी
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
बख्तियारपुर थाना कांड 334/16 के नामजद आरोपी द्वारा खुलेआम इस कांड के वादी को जान से मारने व अपहरण करने की धमकी दी जा रही है।
धमकी से परेशान पीड़ीता नगर पंचायत क्षेत्र के बस्ती निवासी मो इब्राहिम की पत्नी शबाना खातून ने राज्य महिला आयोग से लेकर सहरसा रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक से प्राण रक्षा की गुहार लगाई है।
पीड़ीता ने दिये गये आवेदन में कही है कि उनके द्वारा बख्तियारपुर थाना में 16 सितंबर 16 को उसके साथ हुये छेड़खानी व मारपीट से संबंधित एक मामला दर्ज करवाई थी। मामला अभी अनुसंधान में है इसी बीच इस कांड के नामजद आरोपी मो अलीम,मो फुरकान एवं मो सुलेमान खुले आम राह चलते जान से मारने व अपहरण करने की धमकी देता है जब इस बात की शिकायत करने उपरोक्त कांड के अनुसंधान कर्ता मिथलेश कुमार सिंह को कहने जाते है तो वो इस ओर ध्यान नही देते है। जबकि सभी आरोपी की सांठगांठ नामी गिनामी बदमाशों व असमाजिक तत्वो से हैं। ऐसे में कभी भी उपरोक्त आरोपीयों को द्वारा मेरी हत्या व अपहरण जैसी घटना को अंजाम दे सकता है।
इतना ही नही आरोपी व अनुसंधान कर्ता मिलीभगत कर लिया है जो अक्सर चौक चौराहों पर एक साथ देखे जा सकते है।
यहां बताते चले कि सितंबर 16 में दो पक्षो में महिला को साथ छेड़खानी को लेकर उत्पन्न विवाद में जमकर मारपीट की घटना घटित हुई थी दोनो पक्षो की ओर से एक दर्जन से अधिक लोग मारपीट में घायल हुआ था जिसके बाद दोनो पक्षों की ओर से बख्तियारपुर थाना में मामला दर्ज करवाया गया था वह केश अभी अनुसंधान की प्रक्रिया में हैं।
Comments are closed.