सहरसा-नागेश्वसर चौधरी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन डेगराही अनसन के समय चर्चा में रहें थे प्रखर समाजवादी चिंतक स्व.चौधरी

69
AD POST

 

AD POST

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट:-
अनुमंडल के सलखुआ प्रखंड स्थित कोतवलिया गांव में रविवार को प्रखर समाजवादी चिंतक स्वर्गीय नागेश्वर चौधरी के निधन पर एक श्रद्धांजलि सभा आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से भाजपा नेता रितेश रंजन, समाजसेवी बाबूलाल शौर्य, भाजपा नेता प्रवीण आनंद उपस्थित थे.सभा को संबोधित करते हुए पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा नेता रितेश रंजन ने कहा कि 80 वर्षीय नागेश्वर चौधरी का निधन एक अपूरणीय क्षति है जो कभी पूरा नही की जा सकता। जीवनभर झोपड़ीनुमा घर में रहकर समाज के लिए समर्पित रहने वाले नागेश्वर चौधरी हम सभी के लिए एक आदर्श हैं।
हाल के दिनों में डेंगराही अनशन के दौरान उनके अदम्य साहस एवं हृदय में व्यवस्था परिवर्तन की सोच ने प्रशासन को भी उनके सामने झुकने को मजबूर कर दिया।गरीबी में हमेशा रहे और जनता के लिए समर्पित रहे।
समाजसेवी नागेश्वर चौधरी के सम्बन्ध में बाबूलाल शौर्य ने कहा कि 80 वर्षीय नागेश्वर चौधरी डेंगराही अनशन के बाद काफी कमजोर हो गए थे और यही कमजोरी उनकी मौत का कारण बना।उनकी शहादत को संकल्प के रूप में लेते हुए अगली रणनीति बनाई जायेगी।
भाजपा नेता प्रवीण आनंद ने कहा कि नागेश्वर चौधरी जैसे लोगों से ही समाज का नव निर्माण संभव है और हम लोग उनकी याद में तटबंध से उनके गांव तक आने वाली सड़क का नाम नागेश्वर चौधरी मार्ग रखेंगे एवं उनकी प्रतिमा लगाकर उन्हें जीवंत किया जाएगा.श्रद्धांजलि कार्यक्रम में ईश्वर चौधरी, रमन कुमार, सुनील यादव, पांडव यादव, अशोक चौधरी, मोनू सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More