सहरसा-इन्टेग्रल विधालय के 7 छात्रों ने किया एएमयू में क्वालिफाई

93
AD POST

राज्य के बाहर पढ़ने का बढ़ रही है बच्चों में प्रतिस्पर्द्धा
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट:-
अब इस अनुमंडल क्षेत्र के आमलोगों में भी उच्च शिक्षा व राज्य के बाहर के विश्वविद्धालयों में अपने बच्चों को पढ़ाने की ललक देखने को मिल रही है जिसका परिणाम है कि निजी विद्धालयों के बच्चें भी क्वालीफाई परीक्षा दे पास होकर अच्छी शिक्षा लेने की ओर अग्रसर हो रहा है।
इसी क्रम में नगर पंचायत क्षेत्र के इन्टेग्रल विद्धालय सिमरी के के कुल 15 छात्रों ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्धालय की वर्ग नौ कक्षा क्वालिफाई परीक्षा दिया। जिनमें से एक छात्रा सहित कुल सात छात्रों ने परीक्षा पास कर विद्धालय सहित अपने अभिभावकों का नाम रौशन किया। विद्धालय के निदेशक सह प्राचार्य मो शाहिद अली ने बताया कि 26 मार्च को अलीगढ़ में आयोजित परीक्षा में विद्धालय के कुल 15 छात्रों ने भाग लिया था जिसमें गुलाम अशरफ,अबू नशर,असमां परवीण,मो कौनैन,दानिश इकबाल,शफक अशरफ व महशर आलम ने सफलता प्राप्त की है। उन्होंने ने बताया कि सभी सफल छात्रों को 24 से 26 अप्रैल तक अलीगढ़ में आयोजित मौखिक परीक्षा के बाद चयन पत्र दिया जाऐगा। विद्धालय के सात छात्रों को पहले ही प्रयास में सफलता के बाद छात्रों में काफी उत्साह देखा जा रहा है वही सफल हुये छात्रों के अभिभावकों ने कहा कि बहुत कम समय में विद्धालय ने पढ़ाई के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना ली है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More