सहरसा-अध्यक्ष,उपाध्यक्ष बना आखिर किंगमेकर साबित हो गये यह नेता…

106

.

विजयी पक्ष के संख्या बल देख भौचक्के रह गये लोग

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट:-

सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत चुनाव शुरू होने के बाद से ही चर्चाओं में रहे पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन शुक्रवार को हुये नगर अध्यक्ष व उपाध्यक्ष बनाने में किंगमेकर साबित हुए। साथ ही मेरी सोसल मिडिया में लिखी गई खबर पर भी मुहर लग गई(हार कर भी किंगमेकर बने)

बीते कई दिनों से वार्ड पार्षदों के संग नेपाल में रहने के उपरांत गुरुवार रात्रि सिमरी बख्तियारपुर पहुंचे रितेश रंजन ने मीडिया को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के परिणाम आने के बाद बताया कि लोकतंत्र में जनता द्वारा चुने गये प्रतिनिधि द्वारा भयमुक्त माहौल में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव किया गया।उन्होंने कहा कि विरोधियो द्वारा परेशान और तंग – तबाह किये जाने की वजह से वार्ड पार्षदों को बाहर जाना पड़ा। उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत बिहार में सबसे बेहतरीन नगर पंचायत के रूप में अपनी जगह बनायेगा। वही नवनिर्वाचित अध्यक्ष रौशन आरा और उपाध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि रितेश रंजन के मार्गदर्शन में सिमरी बख्तियारपुर विकास की नई ऊंचाइयो को छुयेगा।

पनघट की डगर नही है आसान-

नगर अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव तो हो गया लेकिन आगे की राह आसान नही होगी। गत पंचवर्षीय कार्यकाल पर अगर गौर करें तो राजनिती खीचा तानी की वजह से यह नगर पंचायत नरक पंचायत बन कर रह गया। अध्यक्ष के सत्ता पक्ष में रहते हुये भी नही रहने की वजह से चार साल विकास पूर्णत ठप रहा हलांकि कंम्परमाईज के बाद विकास की कुछ नई किरण दिखाई दी लेकिन तब तक काफी देर हो चुका था। अब रहा सवाल की आगे क्या होगा ? क्या फिर सत्ता पक्ष के विरोध को झेल पायेंगें नवनिर्वाचित पक्ष। एक तरह राज्य के सत्ता पक्ष दिख रहें है तो वही दुसरी केन्द्र के सत्ता पक्ष। ऐसे में पनघट की डगर आसान नही नजर आ रही है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More