
अमीत
सरायकेला ।
जिले के राजनगर के शोभापुर गाव मे अल्पसंख्यक आयोग की टीम पहुची।इस दौरान उन्होने पीड़ित परिवार के अलावे उस व्यक्ति से भी मुलाकात की जिसके घर से ग्रामीणो ने चारो को निकाल कर पिटा था । इस सर्दभमे टीम के सामने अपनी व्यथा रखते हुए मुर्तजा ने कहा कि जिला पुलिस की टीम नही रहती तो शायद आज मै भी नही रहता।उन्होने आयोग के अध्यक्ष को घटना की पुरी जानकारी।वही आयोग के अध्यक्ष कमाल खा ने पिड़ीत परिवार को भरोसा दिलाया कि इस मामले मे जो भी दोषी होगे उसे बख्शा नही जाएगा और आपको भी सरकार न्याय देगा।गौरतलब है कि 18मई को राजनगर के शोभापुर गाव मे बच्चा चोर के अफवाह मे चार लोगो की पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी।इस दौरान उन्हे बचाने के चक्कर मे राजनगर थाना प्रभारी सहित कई पुलिस कर्मी घायल भी हुए थे।मामला बिगड़ता देख मुख्यालय डी एस पी दीपक कुमार ने जाकर मोर्चा संभाला तब जाकर मामला संभला।
Comments are closed.