पंकज आनंद
समस्तीपुर।
रालोसपा के रास्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा 15 oct को पटना के गांधी मैदान में ऐतिहाशिक महारैली को लेकर समस्तीपुर जिला का भ्रमण किया।
गरीबो की झोपड़ी में रोशनी के लिए शिक्षा बहुत ही जरूरी है, ये बाते मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने समस्तीपुर में एक सभा मे कहा।उन्होंने शिक्षा सुधार संकल्प महासम्मेलन की कामयाबी के लिये जिले में रोड शो की,उन्होंने कहा कि गरीबो की झोपड़ी में रोशनी लाने के लिये विद्यालयों और महाविद्यालयों में अच्छी शिक्षा जरूरी है।इसके लिये आवश्यक आधारभुत संरचना की जरूरत है।उन्होंने कहा कि शिक्षकों को खिचड़ी से अलग रखना होगा।रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कोठिया बाजार,ताजपुर अस्पताल चौक,आधारपुर, बाजोपुर चौक,बिशनपुर चौक,अंगार घाट,सिंघिया घाट,व अन्य जगहों पर रोड शो के साथ ही आमजनों को सम्बोधित किया।उन्होंने कहा कि सभी को शिक्षित बनाना है और सभी को सरकारी विद्यालयों में पढ़ाना है।उन्होंने बच्चों को योग शिक्षा देने पर बल दिया और कहा कि शिक्षा में सुधार के लिये शिक्षकों को अन्य कार्यो से मुक्त रखना होगा।उन्होंने आगामी 15 अक्टूबर को गांधी मैदान में संकल्प लेने के लिये पटना आने का आह्वान किया।इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अनन्त कुशवाहा,अमरकांत मिश्रा, जय शंकर प्रसाद सिंह,अजित चौधरी,विवेकानंद राय,राम कुमार,संजय कुशवाहा वगैरह ने भाग लिया।
Comments are closed.