समस्तीपुर से पंकज आनंद की रिपोर्ट
समस्तीपुर के खानपुर की एक युवती को ससुराल वालों ने पहले सिर का बाल काटा फिर सल्फॉस की गोली खिला बोरा में बंद कर दिया।
इस मामले में युवती के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद विवाहिता के ससुर व देवर को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। दूसरी ओर ससुराल वालों ने भी विवाहिता पर घर का जेवर व नगदी लेकर भाग जाने और विवाहिता के भाई द्वारा बाइक छीनने का आवेदन थाना में दिया है। फिलहाल विवाहिता का कोई अता-पता नहीं है। खानुपर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। बताया जाता है कि खानपुर निवासी महेश्वर महतो ने अपनी पुत्री पिंकू देवी (25) की शादी इसी थाना क्षेत्र के सिरहा सिरोपट्टी निवासी रामनंदन महतो के पुत्र दिनेश महतो से 2011 में की थी। मायके वालों के अनुसार ससुराल में पिंकू को अक्सर प्रताड़ित किया जाता था। विवाहिता पिंकू के पिता महेश्वर महतो ने खानपुर थाना में दिये आवेदन में कहा है कि उनकी पुत्री को ससुराल वालों ने 15 जून को सिर का बाल काटने के बाद सल्फास की गोली खिला बोरा में बंद कर दिया है। उनका कहना था कि 15 जून को दिन में करीब 11 बजे पिंकू की बड़ी बहन रिंकू ने उसे मोबाइल से कॉल किया था जिसमें पिंकू ने बताया कि उसका बाल काट दिया गया है। सल्फास की गोली खिला बोरा में बंद करने की तैयारी की जा रही है। बात हो ही रही थी कि मोबाइल डिसकनेक्ट हो गया। उसके बाद घबराये पिंकू के मायके वाले थाने पहुंचे। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि गायब पिंकू के पिता के आवेदन पर शुक्रवार को एफआईआर दर्ज कर पिंकू के ससुर रामनंदन व देवर महेश को हिरासत में ले लिया गया है। इधर, रामनंदन ने भी थाना में आवेदन देकर अपनी पुतोहू पिंकू पर बक्शा तोड़कर नगदी व जेवरात लेकर भाग जाने तथा उसके भाई द्वारा बाइक छीन लिये जाने की शिकायत की है। बता दें कि पिंकू दो बच्चे की मां भी है। शुक्रवार को भी गायब पिंकू के परिजन समाचार प्रेषण तक थाने पर जमे हुए थे। थाने पर पिंकू की दादी, बहन, मां, पिता, भाई के क्रंदन सुन हाट जाने वाले राहगीर भी थाने जुटे हुए थे।
Comments are closed.