समस्तीपुर से पंकज आनंद की रिपोर्ट
समस्तीपुर शहर के मथुरापुर घाट पर रिलाएंस मॉल के सामने में एक अनियंत्रित ट्रक ने कई गाड़ियों को धक्का मारा , इसमे एक अस्करपीओ ,एक कृषि विभाग समस्तीपुर की गाड़ी जिसका नंबर BR33PA,1005 है उसके बाद एक मोटरसाइकिल जिसका नंबर BRO1C, X6927 है उस पर दो लोग सबार थे , दोनो की मौत मौके पर ही हो गईं , दोनो की पहचान पटना निबासी भूपेंदर नारायण सिन्हा जो कि दरभंगा फ़,सी आई में प्रबंधक के रूप में कार्यरत थे दूसरा पिंकू कुमार जो कि वही असिस्टेंट प्रबंधक के रूप में कार्यरत थे और जिस ट्रक से उनकी मौत हुई है वो ट्रक भी फ़ सी आई का ही गेहू लेकर जा रहा था उसका नंबर BR33PA, 6951 है उसके बाद एक टेम्पू में धक्का मारा जिसपर पांच लोग सबार थे उसमे चार लोग की इस्थिति ठीक है एक गंभीर है सभी को समस्तीपुर सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसके परिजन दूसरे अस्पताल में ले गए
Comments are closed.