रांची : रविवार को 70 वा नदी महोत्सव सह वन महोत्सव का आयोजन बोड़या में जुमार नदी के तट पर किया गया जहा पौधा रोपण के साथ वन महोत्सव का शुभारंभ किया गया जिसके तहत झारखण्ड के 24 जिलो में 8.25 लाख पौधा रोपण एक माह के अन्दर किया जायेगा साथ ही उन्होने ने लोगों से अपील किया की पौधा रोपन को एक उत्सव की तरह मनाये और पेड लगाकर उसे पौधा का रूप दे और झारखण्ड को उसके नाम के अनुरूप आच्छादित करने का संकल्प ले और सरकार का सहयोग करे ।
मुख्यमंत्री ने वन विभाग की 2018 वक्षा रोपण से संबधित पुस्तक का भी विमोचन किया
और कहा सरकार जो भी करेगी प्रकिति को ध्यान में रख कर करेगी विकास के साथ प्रकिति संरक्षा भी जरूरी है तभी सही मायने में विकास होगा हम सभी जानते है जहा पेड पौधे होगों वही बारिश होगी जहा बारिश होगी वही अच्छी खेती होगी इसलिये पानी को बचाने की कोशिश करे ताकि आने वाली पीढी को पानी के संकट से जुझना ना पड़े


सरहुल और करम पर्व पर करम वृक्ष के 1 लाख पौधे लगाये जाएंगे –
सरहुल और करम पर्व झारखंड की संस्कृति से जुड़े पर्व है 2018 मे करीब 50 से 60 हजार पेड़ लगाये गये थे इस साल करीब 1 लाख करम के पौधे लगाये जाएंगे प्राचीन काल से ही ये हमारी संसकृति से जुड़े रहे है और आगे भी ये जुड़ी रहेगी ।