
जमशेदपुर।
जल शक्ति अभियान के तहत पूर्वी सिंहभूम जिले में आज जिला स्तर से लेकर प्रखंड, पंचायत और ग्राम स्तर तक विभिन्न वर्गों के लोगों ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण, मेड़बंदी, सोकपीट निर्माण, लूज बोल्डर चेकडैम आदि के निर्माण में श्रमदान कियाI इसी क्रम में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने समाहरणालय परिसर में वृक्षारोपण किया एवं अनुमंडल कार्यालय के सामने स्थित पार्क में जल संचयन एवं जल संरक्षण को लेकर सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ भी दिलायाI तत्पश्चात जिला स्तर पर श्रमदान हेतु चिन्हित टेल्को स्थित सीटू तालाब में माननीय सांसद, जमशेदपुर- श्री विधुत वरण महतो, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष- श्रीमति कल्याणी शरण, जिला परिषद अध्यक्ष- श्रीमति बुलू रानी सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष- श्री राजकुमार सिंह, माननीय मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि- श्री पवन अग्रवाल, वरीय आरक्षी अधीक्षक- श्री अनूप बिरथरे एवं अन्य वरीय पदाधिकारी तथा कर्मचारियों द्वारा लूज बोल्डर चेकडैम निर्माण में श्रमदान किया गयाI जल शक्ति अभियान के तहत सिटू तालाब का जिर्णोद्धार एवं साफ-सफाई का कार्य कराया जा रहा हैI
जल शक्ति अभियान के तहत उपायुक्त द्वारा दिव्यांग जनों की Will Power Ride Club जो जिलेवासियों को जलसंचय का संदेश-‘जल है तो कल’ है देने के लिए निकले हैं उन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया *जिले के विभिन्न गांवों में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों ने श्रमदान कर जल संचयन एवं जल संरक्षण का संदेश दियाI
गौरतलब है कि उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने जन प्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्था के प्रतिनिधियों, सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधि, व्यवसायी वर्ग, शिक्षक तथा समाज के अन्य बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों से जल शक्ति अभियान के सफल संचालन हेतु जनभागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की थीI उपायुक्त ने कहा था कि जल संचयन तथा संरक्षण के विषय में आपको अगर सही में लगता है कि आज जल के संचयन एवं संरक्षण की जरूरत है तो इस अभियान में आप जरूर भागीदार बनें तभी इसे अंजाम तक पहुंचाया जा सकता है, जल शक्ति अभियान को जनआंदोलन बनाने में सभी लोग सहयोग करें, इसी का प्रतिफल है कि आज बड़ी संख्या में लोगों ने जिला स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक जल शक्ति अभियान के तहत श्रमदान कर वृक्षारोपण, मेड़बंदी, सोकपीट निर्माण, चैकडैम निर्माण में श्रमदान कियाI
भविष्य में जल संकट ना हो इसलिए आज से ही जल संचय करें- सांसद

माननीय सांसद श्री विदुत वरण महतो ने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि आने वाले कल के लिए सोचते हुए आज से ही चल संचयन शुरू करेंI भविष्य में जल संकट ना हो इस दिशा में माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री के सोच के अनुरूप जल शक्ति अभियान को बल देते हुए गांव-गांव तक इस अभियान को पहुंचाना हैI
जन शक्ति से जल शक्ति अभियान को सफल बनायेंगे- उपायुक्त
उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने जिले वासियों से जल शक्ति अभियान से जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि जनभागीदारी से ही यह अभियान सफल हो पाएगा, इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य तभी सफल होगा जब जल शक्ति अभियान को हम सभी जन शक्ति के रूप में परिवर्तित कर सकेंI
जल शक्ति अभियान का असर व्यापक, आज हर थाने में वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा- एसएसपी
एसएसपी अनूप बिरथरे ने कहा कि व्यापक स्तर पर जल शक्ति अभियान चलाया जा रहा है, जनभागिदारी से ही चल संचयन एवं जल संरक्षण हेतु चलाया जा रहा यह अभियान सफल होगाI पुलिस के जवानों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लियाI आमलोगों से भी अपील है कि इस अभियान को व्यापक स्तर पर ले जाते हुए प्रतिदिन जल संचयन एवं संरक्षण हेतु श्रमदान करते हुए वृक्षारोपण, सोकपीट निर्माण आदि कार्य करेंI
इस अवसर पर वरीय आरक्षी अधीक्षक, उप-विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम, अपर आयुक्त, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, जिला वन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी तथा अन्य उपस्थित थे