*बाराती में ठुमके ही ठुमका
राँची
तमाड़ विधायक विकास मुंडा और भुरकुंडा निवासी गरिमा कुमारी आज परिणय सुत्र में बंध गये । विधायक का बारात अपने आवास बुंडू से रात 10 बजे निकली और रांची के लोवाडीह शथित रंगोली बैंकवेट हाॅल पहुंची यहीं पर शादी समारोह का आयोजन था जहां वधु पक्ष वाले बारातीयों का जोरदार सवागत किया वहीं इससे पुवॅ अपने चहेते युवा विधायक की शादी में बारातीयों ने जमकर ठुमके लगाये और करिब 1 घंटे तक आतिशबाजी से सड़क जाम सा हो गया प्रशासन की मुसतैदी से आवागमन को सुचारू किया जा सका। मौके पर विधानसभा अधयक्ष दिनेश उरांव और आजसु सुप्रीमो सुदेश महतो ने वर वधु को फुल के बुके देकर नव जोड़े को आशिवाॅद दिए।
Comments are closed.