रांची।
आजाद हिंदुस्तान के इतिहास में आज तक कपड़ा सभी प्रकार के कर से मुक्त रहा है ऐसे में कपड़े पर जीएसटी सरकार द्वारा लगाना हम कपड़ा व्यवसाइयों इसका विरोध करते हैं सरकार ने कफन पर भी टैक्स लगा दिया यह कहां तक उचित है आज प्रातः 9.30 बजे वस्त्र व्यवसाइयों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर विरोध दर्ज कराया व सैकड़ों की संख्या में थोक वस्त्र विक्रेता संघ के कार्यालय से खुदरा और थोक व्यापारी काफी संख्या में इकट्ठा होकर विरोध स्वरूप काला बिल्ला लगाकर संघ के मैकी रोड कार्यालय से होते हुए राजभवन तक सैकड़ों की संख्या में व्यापारी पहुंचे वहां पहुंचकर व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल राजभवन जाकर वहां के प्रशासक को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में कपड़े पर जीएसटी हटाया जाए इसके लिए संघ ने अपने मांग रखी। अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने बताया यह आंदोलन हमारा क्रमवार चलता रहेगा थोक, खुदरा एसोसिएशन का हमें पूर्ण समर्थन और सहयोग मिल रहा है रैली पूर्ण शांति के साथ चली 500 से भी ज्यादा लोगों ने इस रैली में हिस्सा लिया प्रवीण लोहिया ने बताया कि रविवार 11. 6 2017 को प्रातः 8:00 बजे मोराबादी स्थित गांधी जी कि प्रतिमा के पास कल सैकड़ों की संख्या में वस्त्र व्यवसाई इकट्ठा होकर शांतिपूर्ण ढंग से विरोध दर्ज कराएंगे पुनः लोहिया ने बताया कि 15 तारीख को पूरा झारखंड का खुदरा और थोक कपड़ा व्यापारी अपने-अपने प्रतिष्ठान को बंद कर विरोध करेगा 12. 6. 2017 को हम सभी व्यवसाय प्रातः 7:00 बजे मोराबादी मैदान में चाय बांट कर विरोध करेंगे वही 13.06. 2017 को महावीर चौक पर नुक्कड़ नाटक के द्वारा कपड़े पर जीएसटी का विरोध भी करेंगे वही पूरे राज्य के व्यापारी 14.6. 2017 को राज्य स्तरीय बैठक कर आगे की रणनीति पर भी चर्चा करेंगे। संघ की ओर से प्रवीण लोहिया, अनिल जालान पंकज पोद्दार, मनोज सिंघानिया अमरचंद बेगानी,प्रमोद सारस्वत महेश बजाज, प्रतीक मोर मनमोहन मोहता, उमाशंकर कानोडिया, विमल जैन, सुनील मोदी, विकी जैन,हैप्पी किंगर, संजय अग्रवाल, दिलीप जैन, अशोक लाठ, प्रमोद शर्मा, राकेश बरेजा, विवेक मोहन, नंदलाल प्रसाद, विवेक जैन, नंदकिशोर चौधरी,मनीष चितलांगिया,किशन अग्रवाल सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.