मुजफ्फरपुर — इन्तजार हुआ खत्म मॉनसून ने दी दस्तक

159

मुजफ्फरपुर – एक तरफ AES  का कहड़ तो दूसरी तरफ लू का प्रकोप इन सभी आपदाओ के बाद शुक्रवार को मॉनसून पूर्णिया के रास्ते होते हुये बिहार मे प्रवेश कर चुकी है शनिवार को अमूमन बिहार के सभी जिलो मे मॉनसून के बादल छाये रहे गया पटना सहित कई जिलो मे बारिश हुई । बारिश के साथ ही AES केए खतरा कम होने लगता है ये बीमारी अक्सर गर्मियों मे जब तापमान 40डिग्री के पार होने लगती है तो हीट और हयूमीडिटी के कारण ये खतरा बढ़ जाती है और बारिश शुरू होते ही ये बीमारी धीरे -धीरे कंट्रोल होने लगती है ।

धारा 144 हटी – बढ़े हुये तापमान और लू के कारण हो रही मौत को रोकने के लिये बिहार के कई जिलो मे सरकार ने धारा 144 लागू कर दिये थे लेकिन बारिश शुरू होते ही इसे हटा दिया गया ।

किसानो के चेहरे पर लौटी रौनक – बारिश शुरू होते ही किसानो को चेहरे पर खुशी लौट आई है क्योकि बारिश न होने की वजह से धान की खेती खराब होने लगती है और बहुत सारे फसलों को नुकसान पहुचने लगता है मगर  बारिश की वजह से उन्हे काफी राहत पहुची है ।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More