सुरेश कुमार ।
मधुबनी।
जयनगर नगर पंचायत के विभिन्न पान मसालों की दुकानों की दुकानदारों के द्वारा पान मसाला की बिक्री अवैध तथा ज्यादा पैसों लेकर किया जाता है प्रत्येक गुटखा के पैकेट पर अत्यधिक पैसों लेकर बिक्री किया जाता दुकानदारों की माने तो जबसे जी एस टी लगी है तब से सामानो की खरीदारी सही तरीकों से नही होने के कारण ग्राहकों को परेशानी होती है ,,,,वही ग्राहकों की माने तो जितना भी दुकानदार है सब पूर्व मे ही पान मसालों की स्टाक कर लिया है और अब अनाप सनाप दामों पर बिक्री करता है प्रत्येक पैकेट पर 10 से 50 रुपैया और रजनी गांधा की प्रति पैकेट 125से 200 रूपैयो तक लिया जाता है ॥मनमानी तरीकों से पान मसालों की बिक्री जयनगर बाजार मे हो रही है ॥
गुटखा खाना स्वास्थ्य के लिये हानि कारक है ।
Comments are closed.