

मेदिनीनगर ।
टीपीसी 2 का सक्रिय सदस्य ब्रह्मदेव सिंह ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. यह घटना शुक्रवार की सुबह करीब 7 बजे की है . ब्रह्देव पांकी थाना क्षेत्र के आसेहार गांव का रहने वाला था. बताया जाता है कि वह अपने बहन के घर 11 मई को शादी में आया था. लोगो ने बताया कि घटना से पहले वह अम्बेडकर नगर स्थित बबलू किराना दुकान के पास करीब एक घण्टे तक किसी से मोबाईल पर बात किया था.
इसके बाद वह अपने आँख पर गमछा बांधकर अप लाइन पर आ रही मालगाड़ी के नीचे कूदकर आत्महत्या कर लिया.घटना की जानकारी मिलने पर शहर थाना प्रभारी जेपी सिंह,एस आई एस एन सिंह पुलिस बल के साथ पहुचे और शव को सदर अस्पताल लाया. उसके पॉकेट से पर्स,आधार कार्ड, ड्राईवरी लाइसेंस,ऑनर बुक एवं दो मोबाइल सेट बरामद किया गया. उसके मोबाइल में कई नक्सलियों का नम्बर था. बताया जाता है कि वह पहले टीपीसी में था.बाद में वह टीपीसी 2 बनाया *था.पांकी के दिवंगत विधायक विदेश सिंह के जेसीबी मशीन जलाने की घटना में शामिल था .*इस मामले में वह जेल भी गया था।बताया जाता है कि वह कुछ माह पहले जेल से छूटा था.
Comments are closed.