पटना।
आज दानापुर के मंडल रेल प्रबंधक श्री आर के झा ने मंडल के 5 इलेक्ट्रिक लोको पायलट एवं 5 सहायक इलेक्ट्रिक लोको पायलट तथा 5 डीजल लोको पायलट एवं 5 सहायक डीजल लोको पायलट को गाड़ियों के समयबद्ध परिचालन के लिए प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार से सम्मानित किया।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री अतुल प्रियदर्शी , वरीय मंडल विद्युत अभियंता/ परिचालन श्री राजेश कुमार तथा मंडल यांत्रिक अभियन्ता श्री अशोक कुमार भी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि मंरेप्र ने गाड़ियों के समयबद्ध परिचालन को लेकर कई महत्वपूर्ण कदम उठाए है जिनमे गाड़ियों को समयबद्ध तरीके से चलाने तथा विलंबित गाड़ियों के विलंब को कम करने के उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले ड्राइवरों को हर सोमवार को सम्मानित करने का नियम बनाया है। जो कि पिछले सप्ताह से लागू हो चुका है।
इसी क्रम में आज 20 लोको पायलट तथा सहायक लोको पायलटों को प्रशस्तिपत्र तथा नकद पुरस्कार से नवाजा गया।
इस अवसर पर मंरेप्र ने सभी ड्राइवरों के साथ साथ वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक श्री पंकज कुमार, वरीय सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता श्री एम के श्रीवास्तव सहित कई अधिकारियों के साथ सभी लोको पायलट की कार्यों तथा क्वार्टर एवं अन्य किसी भी तरह की व्यक्तिगत परेशानी के बारे में जानकारी ली तथा उसके त्वरित निष्पादन के निर्देश दिए।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि ये प्रोत्साहन के कार्य लागातार चलते रहेंगे।
Comments are closed.