धनबाद-सीआईसी सेक्शन में कार्यरत रेल कर्मियों की पत्नियों ने डीआरएम से लगाई गुहार ,पति से दूर रह कर जिना हुआ दुश्वार

43

धनबाद। उग्रवाद प्रभावित सीआईसी सेक्शन में कार्यरत धनबाद रेल मंडल के लोको पायलटों की पत्नियों ने आज फिर से धनबाद डीआरएम कार्यालय पहुंच कर डीआरएम को मांग पत्र सौंपा और गुहार लगाई कि उनके पतियों की डियुटी पिछले 8-9  वर्षों से उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में लगाई गई है। जिसकी वजह से वह अपने परिवार से दूर रहकर ड्यूटी करते आ रहे हैं और जो लोग यूनियन की पैरवी लेकर आते हैं उनका ट्रांसफर मुख्यालय में कर दिया जाता है। उन्हें धनबाद या पाथरडीह के मालखाने /यार्ड  में ड्यूटी दे दी जाती है। ऐसे में वर्षों से लंबे इंतजार कर रहे हैं ।रेल कर्मियों की पत्नियों को उनके पति के आने का इंतजार दुखद स्वप्न सा होने लगा है।ऐसे में मानवता के आधार पर ही सही उनका ट्रांसफर वापस मुख्यालय इलाके में किया जाए ताकि वह भी अपने परिवार और बच्चों के साथ रह सकें। रेल कर्मियों की पत्नियों ने आरोप लगाया कि रेलवे में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार है ।यही वजह है कि जिनका यूनियन की तरफ से पैरवी आता है उनका ट्रांसफर यथाशीघ्र मुख्यालय में कर दिया जाता है जबकि बगैर पैरवी वाले लोग उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में लगातार ड्यूटी करने को विवश होते हैं।

दूसरी बार मिलने पहुंची, GM से भी कर चुकी है शिकायत।

आपको बता दें कि आज रेल कर्मियों की पत्नी दूसरी बार मिलने DRM से गुहार लगाने पहुंची थी।धनबाद दौरे पर आए ECR के GM से मिलकर भी अपनी समस्या से अवगत कराया था लेकिन उनकी मांगो पर कोई करवाई नही की गई।अब महिलाओं ने धमकी दी है कि अब भी उनकी मांगों पर विचार नही हुआ तो ECR के मुख्यालय हाजीपुर में जाकर भूख हड़ताल करेंगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More