राहुल राज
जहानाबाद।
पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने नरबली से संबंधित मामले का उद्भेदन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले काको थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण कांड के उद्भदेन में महती भूमिका निभाने वाले थानाध्यक्ष को पांच हजार रुपये नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। एसपी ने कहा कि कांड के उद्भेदन में एएसपी संजय ¨सह, एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव एवं एएसपी अभियान अनिल कुमार ¨सह ने भी अहम भूमिका निभाई है। बच्चे के गायब होने के पांच दिन के अंदर ही उद्भेदन की चर्चा करते हुए एसपी ने कहा कि वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए इसका पटाक्षेप किया गया।
Comments are closed.