जमशेदपुर।
सोमवार को स्थानिय जमशेदपुर सर्किट हाउस मे जदयु पार्टी की बैठक समपन्न हुई । कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे बिहार विधानसभा के सचेतक सह जदयु झारखण्ड प्रदेश के प्रभारी राम सेवक सिंह जी एंव जदयु झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो जी एंव जदयु झारखण्ड प्रदेश के प्रधान महासचिव जे० पी० सिंह जी उपस्थित थे । कार्यक्रम की अध्यझता युवा जदयु झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष डॉ पवन पाण्डेय ने किया ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राम सेवक सिंह ने कहा की युवा ही देश और किसी भी पार्टी का भविष्य होते है । झारखण्ड प्रदेश खास कर जमशेदपुर मे संगठन मे जिस प्रकार युवाओ का समागम देखा जा रहा इससे एक ऩई आशा जग रही है की आने वाले दिनो मे पार्टी जरूर कुछ विधायक युवा कंधो के सहारे खडा करेगी । इसके लिए संगठन को और तेजी से बिस्तार करने की जरूरत है और गरीब गुरबो की आवाज को बुंलद करने की जरूरत है । आज देश और झारखण्ड की सरकार केवल पुँजी पतियो के इशारे पर काम कर रही और गरीबो का शोषण कर रही ।
वही प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने कहा की रघुवर दास कह रहे है की किसी भी किमत पर सी० एन० टी एक्ट और एस० पी० टी एक्ट मे किये गए बदलाव को वापस नही लिया जायेगा। तो रधुवर जी बताये की जिस सी० एन० टी एक्ट और एस० पी० टी एक्ट को बनवाने के लिए लगभग 10000 लोगो ने अपने प्राणो की आहुती दे तब जाकर एक्ट बना लेकिन उसमे संशोधन करने मे सिर्फ सरकार ने एक मिनट का समय लगाया जबकी खुद रघुवर दास जमशेदपुर की 86 बस्तियो के लोगो को कई वर्षो से बेवकुफ बनाकर राज्य के मुख्य मंत्री बन गये लेकिन उनको आज तक मालिकाना हक नही दिया तो क्या कारण है ? रघुवर दास सिर्फ कार्पोरेट घरानो के इशारे पर काम कर रहे है झारखण्ड की जनता के लिए काम नही कर रहे जिसका उदहारण है की उनके अपने दल के नेता भी सरकार के फैसले को सही नही मानते है । इस गंभीर मुद्दे पर रॉची के मोहराबादी मैदान मे आदिवासी सेंगल अभियान द्वारा आहुत रैली मे मुख्य अतिथि के रूप मे बिहार सरकार के मुख्य मंत्री नितिश कुमार आ रहे है और मेरा मानना है की इस रैली के बाद रघुवर दास झारखण्ड के ग्रामीण इलाके मे घुस नही पायेंगे झारखण्डी जनता इनका और इनके पार्टी को झारखण्ड प्रदेश से उखाड कर फेक देगी।
प्रधान महासचिव जे० पी० सिंह जी ने कहा की जमशेदपुर सहित झारखण्ड प्रदेश मे गुण्डाराज स्थापित हो चुका है जनता त्राही त्राही चिल्ला रही है एैसे वक्त मे जदयु पार्टी को आगे बढकर सरकार के गलत नितियो के विरोध मे आंदोलन को तेज करना होगा ! और झारखण्ड प्रदेश को कुशासन से मुक्ती दिलाने मे अहम भुमिका निभानी होगी। डॉ पवन पाण्डेय ने कहा की हम युवा शक्ती को इतना पार्टी के निति सिद्धातो से जोड देगे की आने वाला वक्त जदयु पार्टी का होगा । बेरोजगारी को लेकर जो केन्द्र और राज्य की सरकार ने जो वादा किया था उसमे से एक भी पुरा नही हुआ 27 मई को युवा जदयु पुरे राज्य मे प्रत्येक जिला मुख्यालयो पर धरना देगी ।
धन्यवाद संतोष सांमत ने दिया ! कार्यक्रम मे विजयवासनी पाण्डेय, जितेन्द्र दुबे,उमेश सिंह, मानिक महतो, मो० रफिक,तरणदीप सिंह, जितेन्द्र मिश्रा,पप्पु सिंह,राजीव ओझा, तेजपाल सिंह, अनिल कुमार,विकास सिंह, जितेन्द्र वर्मा,दिपु सिंह, नविन पाण्डेय, एस० बाबा,उत्म दास,चम्पा सोना,ज्योति सोय,गुफरान खान, मुख्य रूप से उपस्थित थे ।
Comments are closed.