जमशेदपुर।
दुर्गोत्सव आयोजन एवं विसर्जन जुलूस के शांतिपूर्वक समापन भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने जिला प्रशासन, पूजा कमिटियों एवं शहर की जनता के प्रति आभार जताया है। कहा कि उपायुक्त अमित कुमार, एसएसपी अनूप बिरथरे की अगुआई में जिला प्रशासन एवं पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद रही जिससे श्रद्धालुओं के मध्य सुरक्षा और शांति का माहौल व्याप्त रहा। पुलिस-प्रशासन के अपने कर्तव्यों के प्रति प्रतिबद्धता के कारण लोगों ने भयमुक्त तथा शांतिपूर्ण माहौल में पूजा का आनंद लिया। यह प्रशंसनीय एवं अभिनंदन के पात्र है। कहा कि पूजा कमिटियों ने भी पूरी तत्परता से अपनी ज़िम्मेदारी निभाई जिससे किसी प्रकार की अनहोनी एवं अप्रिय घटनाएँ घटित नहीं हुई। उन्होंने लोगों से हर त्यौहारों को भाईचारे एवं उल्लासपूर्ण ढंग से संपन्न करने की अपील की।
Comments are closed.