जमशेदपुर ।
बागबेड़ा थाना क्षेत्र के नागाडीह में बच्चा चोर के संदेह में मारे गए विकास वर्मा और गौतम वर्मा के परिजनों ने मुआवज़ा लेने से इंकार कर दिया है। रविवार को जिले के उपायुक्त अमित कुमार और एसएसपी अनूप टी मैथ्यू पीड़ित परिजनों से मिलने उनके आवास पहुंचे। इस दौरान उपायुक्त ने मृतक के परिजनो से मुआवज़ा लेने का अनुरोध किया लेकिन परिजन नहीं माने। उनलोगो ने साफ तौर पर कह दिया कि किसी भी परिस्थीति में वे लोग मुआवजा नही लेगें। उन लोगो का कहना था कि इस मामले पुलिस जल्द से जल्द इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले लोगो की गिरफ्तारी हो। उनलोगो की मांग है कि जब तक मुख्यमंत्री नही आते है तब तक इस मामले में कुछ बात नही होगी।
गौरतलब है कि 18 मई की रात को बागबेंड़ा थाना क्षेत्र के नागाडीह गांव मे ग्रामीणो के द्वारा बच्चा चोर के अफवाह में तीन लोगो की पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी। वही इस दौरान एक वृद्धा महिला को उनलोगो की द्वारा मारा गया था। इस घटना में मारे गए दो सगे भाई थे और घायल महिला इनकी दादी थी । जबकि एक अन्य उन लोगो का दोस्त था। .
Comments are closed.