जमशेदपुर-मानव जीवन को सत्यम शिवम सुंदरम में प्रतिष्ठित करना ही प्रउत का एकमात् लक्ष्य है = आचार्य विमलानंद अवधूत
जमशेदपुर।
प्रउत यूनिवर्सल का दो दिवसीय कैडर ट्रेनिंग कैंप गदरा आश्रम में दूसरे दिन कैडरों को संबोधित करते हुए आचार्य विमलानंद अवधूत ने कहा कि वैसे कैडर कोसमाज में नेतृत्व करने का अधिकार दिया जाएगा जो कट्टर नैतिक वान पक्का चरित्रवान सच्चा आध्यात्मिक पक्का प्रउतवादी नव्य मानवतावादी और प्रगतिशील समाजवादी हो जो सम समाज तत्वों से प्रेरित होकर “सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय” की भावना से ओतप्रोत हो और निस्वार्थ सेवाभावी हो जो शारीरिक स्वरथ मानसिक सबल एवं अध्यात्मिक उन्नत हो और समाज में व्याप्त सभी प्रकार के अन्याय के विरुद्ध सदैव संघर्षशील हो ऐसे अद्भुत गुणों से युक्त व्यक्तित्व का नाम होगा सद् विप्र और ऐसे सद्विप्रो कल्याणकारी अधिनायक तत्व को कहेंगे नैतिक नेतृत्व यही है प्रउत्त के नैतिक नेतृत्व की परिकल्पना
“प्रउत”का आर्थिक प्रजातंत्र एवं नैतिक नेतृत्व ही समाज की मांग है और अस्ति भांति आनंदम की प्राप्ति कर मानव जीवन को सत्यम शिवम सुंदरम में प्रतिष्ठित करना ही जब प्रउत का एकमात्र लक्ष्य है तब और देरी क्यों आइए हम सब एक होकर एकस्तर से संपूर्ण क्रांति उद्घोष करें हमारी घोषणाए
प्राथमिक से विश्वविद्यालय स्तर तक शिक्षा सबके लिए समान और निशुल्क हो एवं शिक्षा का माध्यम मातृभाषा हो शिक्षा शिक्षण संस्थानों संस्थाओं का संचालन अराजनैतिक नैतिक वान एवं नव्य मानवतावादी शिक्षा विदो द्वारा गठित शिक्षा परिषद द्वारा शिक्षा के बाद युवाओं को डिग्री या डिप्लोमा का सर्टिफिकेट नहीं बल्की योग्यता के आधार पर रोजगार आदेश की गारंटी हो विदेशी बैंकों में जमा पूंजी देश में वापस लाकर स्थानीय कच्चे माल पर आधारित व्यापक औद्योगीकरण हो और रोजगार के अवसर का सृजन हो कृषि को उद्योग का दर्जा प्राप्त हो एवं कृषि आधारित कृषि सहायक उद्योगों का संचालन स्थानीय सहकारी समितियों द्वारा हो उद्योगों की व्यवस्था एवं आमदनी में श्रमिकों की भागीदारी हो एवं कार्यकाल घटाकर श्रमिकों के शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक विकास का मार्ग प्रशस्त हो काले धन पर रोक हेतु समस्त आयकर समाप्त हो एवं इसके बदले समस्त वस्तुओं का उत्पादन लागू हो और भोग विलासिता की वस्तुओं पर विशेष सेवा कर लागू हो आचार्य परमानंद और अवधूत के द्वारा एक कार्यशाला का भी आयोजन किया गया था अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रउत यूनिवर्सल के सुधीर सिंह ने किया
Comments are closed.