संवाददाता,जमशेदपुर,25 फरवरी
साहू प्रोडक्शन द्वारा बन रहे भोजपुरी फिल्म ‘‘आईलन दुलरुवा हमार’’ की झारखण्ड में शूटिंग सुरु हो गयी है फिल्म में शुरुवाती शैड्यूल की शू्टिंग में ही मारधाड़ की शूटिंग की गयी, फिल्म में दर्सको कोअनोखा एक्शन देखने को मिलेगा फिल्म में अभिनेता अमित ने एक्शन पर काफी मेहनत किया है कई रियल स्टंट भी फिल्म में दिखाये जायेगे, अपने अदाकारी के शुरुवाती दौर में ही अमित ने लगातार ३ फिल्मे साइन की है, जिसमे २ फिल्म इसी बर्ष २०१५ में रिलीज होगी और १ फिल्म २०१६ में रिलीज होगी, बड़े परदे के लिए ये फिल्म झारखण्ड का नाम रोशन करेगी साथ ही फिल्म 35 mm सिनेमास्कोप में बड़ी बजट में बन रही है। ‘‘आईलन दुलरुवा हमार’’ फिल्म बड़े कम्पनियों द्वारा जमीन अधिग्रहण के विषय पर बनाई जा रही है। औद्योगिक इकाईयों द्वारा जमीन अधिग्रहण वर्तमान समय में एक चिंता का बिषय है जिससे देश के कई छोटे बड़े राज्य, शहर और उसके गावँ जूझ रहे हैं। ऐसे एक परिवार और दो भाईयों पर केंद्रित ये कहानी है जो वर्तमान समय की वास्तविकता को दर्शाता है। वही भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कई नई चेहरे को इंट्री दी गयी है भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म का फिल्मी ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। लोगो में फिल्म को लेकर चर्चा भी खूब हुयी है फिल्म अभिनेता सतीश कुमार और अमित जगपाल के साथ साथ झोलीवूड के मसहूर फिल्म नायिकायें वर्षा और कोलकता के टॉप मॉडल रुम्पा सरकार फिल्म के मुख्य भुमिका में दिखेंगे। नायिका वर्षा इस से पहले भी कई सुपरहिट फिल्मे कर चुकी है फिल्म में २ आइटम सांग भी है जिसमे पटना के मसहूर डांसर अपना जलवा दिखायेगे, वही खलनायक के रूप में मसहूर कलाकार कन्हैया भी नजर आयेगे फिल्म के जाने माने निर्देशक बिष्णु साहू है जो टॉलीवुड के कई बड़े फिल्मो में सफलता पाने के बाद अब भोजपुरी फिल्म बना रहे है फिल्म में एक्शन डायरेक्टर में राहुल है और सह निर्देशक आशीष पट्टनायक है। फिल्म को नए लुक में सजा रहे है क्रिएटिव हेड राजेश केबर्त और फिल्म को कैमरे में खुबसुरती से कैद कर रहे है झोलीवूड के जाने माने सिनेमेटोग्राफर सोलोमन दास। फिल्म की पटकथा रश्मि साहू ने लिखी है । साथ ही फिल्म का पहला पोस्टर ऑफिसियल रूप से लॉन्च कर दिया गया है जिसे दर्शको ने खूब पसंद किया जल्द ही एक और पोस्टर को दर्सको को समर्पित किया जायेगा, फिल्म को पूरा करने में लगभग 3 महीने का समय लगेगा। लेकिन मार्च १५ तक फिल्म की पहली ट्रेलर रिलीज कर दी जाएगी , फिल्म मुबंई से UFO तकनीक द्वारा बिहार, झारखण्ड, उत्तरप्रदेश समेत देश के कई राज्यों में एक साथ रिलीज होगी। फिल्म VFX और कई नई तकनीको को इस्तेमाल कर बनाई जाएगी जिससे यह फिल्म दर्शको के दिलों में अलग पहचान बनाने में सफल हो पाएगी। फिल्म की शूटिंग झारखण्ड, बिहार, बंगाल, ओडि़शा में की जा रही है ।
Comments are closed.