जमशेदपुर-ब्रहमाकूमरीज के द्वारा संचालित समर कैंप बच्चो के डिमांड पर बढा

67
AD POST

जमशेदपुर।

AD POST

ब्रहमाकूमरीज के द्वारा संचालित दिव्यनग्री स्लम सेवा प्रोजेक्ट,UniversalPeace Palace मे चल रहे पंचदिबसीय समर कैंप को बचचों के डिमांड  परतीन दिन बढ़ा दिया गया है । यह कैंप 31 मई तक चलेगा। कैंप के छठे दिनबचचों को थर्मोकोल से भिन्न भिन्न प्रकार के फूल, फल आदि बनाना सिखायागया । मूवी भी दिखाए गए। उनका कहना है – हमे बहुत कुछ सीखने को मिला।हर रोज बहुत ही अनमोल चीजे बनाना सीखे । हमे यहा आकर  बहुत बहुतअच्छा लगता है। खुशी होती है,उत्साह बढ़ता है। सभी की आंतरिक ईच्छ। थीकी इस कैंप को बढ़ाया जाय । इसलिए इसे 31 मई तक बढ़ा दिया गया है।कैंप के सातवे दिन बच्चे को प्राइज़ डिस्टिबुसन किया गया। चीफ़ गेस्ट के रूप मे समाजसेवी श्रीमति शकुन बजाज जी पधारे थे।इन्ही के द्वारा कैडल डिज़ाइन  प्राइज़ भी दिया गया.1st प्राइज़ रंजन कुमार,2nd प्रिया गुप्ता और 3rd रूबी कुमार हुए। दूसरे गेम मे तमन्ना,पिन्की,सुमन को ब्रहमाकुमारिज के संचालक आदरणीय अंजु दीदी जी और आदित्यपुर के संचालक आदरणीय सुधा दीदी जी के द्वारा पुरस्कृत किया गया। कैंप मे दीपाली डोकानीया जी का बिशेष सहयोग रहा।कैंप मे सभी भाई बहनों टीचर्स का सहयोग था।

कल 31st मई तंबाकू निसेध दिवस मनाया जाएगा

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More