ब्लीचिंग पावडर छिड़काव का सघन अभियान चलाने का निर्देश
जमशेदपुर।27 जुलाई
बाढ़ के बाद की स्थितियों से निपटने के लिए मानगो अक्षेस ने स्वच्छता से जुड़े संवेदकों और एजेंसियों के साथ बैठक कर रणनीति बनाई। विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने सिटी मैनेजर तथा सभी संवेदकों को निर्देश दिया कि जिन नदी तटीय इलाकों में पानी उतर गया है वहां फोगिंग, ब्लीचिंग तथा एंटीलार्वा का छिड़काव अनिवार्य तौर पर करने के लिए कल से अभियान चलाएं। कहा कि बाढ़ से ज्यादा चुनौतीपूर्ण कार्य बाढ़ की बाद की परिस्थितियों से निपटने का होता है। जल जमाव से प्रभावित रहीं प्रमुख सड़कों, गलियों और कालोनियों को चिन्हित कर यहाँ स्वच्छता और लोगों के स्वास्थ्य को लेकर एक हफ्ते तक सतत अभियान चलाने की आवश्यकता है ताकि जीवाणु जनित या मच्छर जनित रोगों से बचा जा सके। लोगों से भी अपील की कि जिन इलाकों में जल जमाव रहा हो और अब घट गया हो वे एमएनसी के हेल्प लाइन नंबर पर सूचना दें ताकि उपरोक्त छिड़काव आदि कदम उठाया जा सके।
उक्त निर्देश के आलोक में आज सिटी मैनेजर और पर्यवेक्षक की अगुआई में हड्डी गोदाम, ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर एक , राम नगर श्याम नगर शंको साई क्षेत्रों में शाम में फोगिंग करवाई गयी। वहीं रोस्टर बनाकर ब्लीचिंग और एंटीलार्वा का अभियान कल से चलेगा।
Prev Post
Comments are closed.