जमशेदपुर।
सी पी समिति मध्य विद्यालय परिषर में संचालित होने वाले राइजिंग सन इंग्लिश केबुल बस्ती में आज ग्रैंड पेरेंट्स डे का आयोजन किया गया,कार्यक्रम के शुरुवात में विद्यालय समिति के अध्यक्ष खेमलाल चौधरी(अध्यक्ष,बस्ती विकास समिति),महासचिव दिनेश कुमार(जिला अध्यक्ष भाजपा)ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की,उद्दघाटन सत्र को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहां की बच्चो के जीवन मे दादा दादी और नाना नानी का बहुत महत्व होता है लेकिन आज के वर्तमान युग मे बच्चे भी अपने जीवन के महवपूर्ण समय को मोबाइल,टी वी और लैपटॉप पर बर्बाद कर रहे है,अपने बातों को रखते हुए अध्यक्ष खेमलाल चौधरी ने कहां की घर के अभिभावक को आपने बच्चे पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है बच्चो को सामाजिक ज्ञान देने की ताकि उनके बौद्धिक विकास में सहायक हो सके,कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शुक्ला मजूमदार में किया साथ ही स्वागत संबोधन भी,कार्यक्रम का संचालन टीचर लुबना खान ने किया,धन्यबाद ज्ञापन टीचर मिन्टी देवांगन ने दिया
बच्चो ने अपने दादा दादी के लिए रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की जिसमे कहानी घर घर की नाटक की प्रस्तुति की,नानी तेरी मोरनी को मोर ले गए पर नृत्य प्रस्तुत,बागों के हर फूल को अपना समझे बागवान जैसे गीत पर प्रस्तुति पेश की गई और दादा दादी को खुश करने का कार्य किया गया,ग्रैंड पेरेंट्स डे पर दादा दादी ने अपने मन की विचार को सबके सामने रखा,उनके लिए खेलो का भी आयोजन किया गया साथ ही विजेताओं को पुरष्कृत किया गया,
प्रमुख रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहने वालों में रविशंकर दुबे,मणिलाल साहू,उदय साहू,देवनारायण साहू,सालिक देवांगन शिक्षिकाओ में मनोरमा मिश्रा,संगीता श्रीवास्तव,पूजा यादव,प्रतिमा यादव,नुजत जहाँ, निशा कुमारी, कंचन,डांस टीचर संध्या सिंह,सारिका कुमारी,पी सरस्वती,रेखा कुमारी और काफी संख्या में वृद्ध अभिभावक और स्कूली बच्चे उपस्थित थे।
Comments are closed.