जमशेदपुर।
शहर के रहने वाले मिथिला वासियो के लिए जल्द ही टाटा-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन चलाया जाएगा इसके लिए मै प्रयास कर रहा हूँ वैसे मुझे जानकारी मिली है कि पुरी -जयनगर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) एक्सप्रेस ट्रेन एक चलती है जो खड़गपुर आद्रा- के रास्ते जाती है मै रेल मंत्री से इस बात की मांग करुगां कि यदि नई ट्रेन सभंव नही है तो पुरी -जयनगर को भाया टाटानगर चला दिया जाए। उक्त बाते शहर के सिदगोड़ा स्थित फुड प्लाजा मार्केट मे सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी के द्रारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ऱघुवर दास ने कही । उनके सम्मान में यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।इस दौरान उन्होने मिथिला वासिय़ो को दुर्गा पूजा की शुभकामना दी। इस दौरान सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी के द्रारा मुख्यमंत्री को पाग और शाल देकर सम्मानित किया गया ।
Comments are closed.