जमशेदपुर।
नृत्यांगन इंस्टिट्यूट ऑफ़ परफोर्मिंग आर्ट्स के तत्वाधान में संस्थान के केन्द्रीय कार्यालय बारीडीह स्थित ग्रीन रोज , विजया गार्डन में सदस्यों की विशेष बैठक बुलाई गयी I बैठक की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक कत्थक नृत्य गुरु संदीप बोस ने की I
बैठक में संस्था के द्वारा विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 16 जून से 23 जून तक जमशेदपुर में अन्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कत्थक नृत्यांगना एवं शहर की बेटी श्रीमती गौरी दिवाकर के “कत्थक नृत्य कार्यशाला” के आयोजन के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी I कार्यशाला में गौरी शिष्यों को लखनऊ घराने के कत्थक नृत्य के बारे में बारीकी से तकनिकी जानकारी देंगी तथा वंदना , भजन , ठुमरी में नृत्य के स्वरुप में प्रदर्शित भाव भंगिमा का भी प्रशिक्षण देंगी एवं 23 जून को शिष्यों के नृत्य का प्रदर्शन देखेंगी I ज्ञात है गौरी दिवाकर गुरु बिरजू महाराज, जयकिशन महराज और अदिति मंगलदास की शिष्या रही हैं, इसका असर उनकी प्रस्तुति में दिखाई देता है। पंजीयन हेतु संस्थान के कार्यालय में संपर्क कर सकते है I
बैठक सौमि बोस , मनोज पाण्डेय , मानस बिस्वास , शिवांजलि मुख़र्जी , पूजा पाल , तरित सरकार , संजय बोस के साथ साथ सभी सक्रिय सदस्य उपस्थित थे I
Comments are closed.