जमशेदपुर।
स्थानीय आर वी एस काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाॅजी, जमशेदपुर में आज प्रारंभ 2017 मनाया गया। नए बैच 2017 के छात्रों का स्वागत 2016 बैच के छात्रों ने किया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि झारखण्ड तकनिकी विश्वविद्यालय, राँची के कुलपति प्रो0 (डाॅ0) गोपाल पाठक ने दीप प्रज्जवलित कर की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के अलावा काॅलेज के अध्यक्ष श्री बिन्दा सिंह, कोषाध्यक्ष श्री शत्रुघ्न सिंह, कार्यकारी सदस्य श्री शक्ति सिंह, निदेशक प्रो0 (डाॅ0) एम पी सिंह, प्रार्चाय प्रो0 (डाॅ0) आर एन गुप्ता, डीन प्रो0 (डाॅ0) राजेश कुमार तिवारी, डीन (रिसर्च) प्रो0 (डाॅ0) विक्रम शर्मा एवं अन्य मौजूद थे। मुख्य अतिथि का स्वागत श्री बिन्दा सिंह ने फूलों का गुच्छा देकर किया फिर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। मुख्य अतिथि ने कहा कि आप सभी प्रथम वर्ष के छात्रों को समय पर क्लास, समय पर पढ़ाई और समय पर खेल यानि अनुशासन में रहकर ही सब काम करना है। आपका यह चार वर्ष जो आपको आर वी एस काॅलेज में गुजारना है वो बहुत ही किमती समय है। जल्द ही झारखण्ड तकनिकी विश्वविद्यालय काम शुरू कर देगी और हमारी पूरी कोशिश होगी कि समय पर हम सभी कार्यों को पुरी कर सकें, जैसे नामंाकन, परीक्षा रिजल्ट इत्यादि। तकनिकी विश्वविद्यालय से जुड़े और भी विषयों पर उन्होंनें छात्रों को जानकारी दी। उन्होंने छात्रों से कहा कि इतने अच्छे हरे-भरे वातावरण वाले काॅलेज का पूरा फायदा लें और अपने माँ-बाप के सपनों को साकार करने की कोंशिश करें। काॅलेज के निदेशक प्रो0 (डाॅ0) एम पी सिंह ने छात्रों केा कहा कि अनुशासन ही देश को महान बनाता है और आप हमारे देश के भविष्य हैं इसलिए आपको आर वी एस काॅलेज में अनुशासन में रहकर पढ़ाई करनी है। इसके बाद छात्रों का नृत्य एवं संगीत का रंगारंग कार्यक्रम हुआ जिसमें लोकनृत्य, युगल नृत्य, युगल-गायन आदि कार्यक्रम हुए। नृत्य एवं संगीत कार्यक्रम रागिनी सिंह द्वारा गणेश बंदन से शुरू हुई और उसके बाद, ग्रुप डांस निहारिक एण्ड ग्रुप नागपुरी डांस अनिल अदिति एण्ड ग्रुप, लोकनृृत्य अमृत कौर एण्ड ग्रुप आदि ने किया और भी विभिन्न गानों एवं रिमिक्स पर डांस हुए युगल गीत भी गाए गए। इसके अलावा नये छात्रों ने रैंप वाक भी किया जिसमें मि0 फे्रशर एवं मिस0 प्रेशर का चुनाव किया गया। इसके फस्र्ट राउंड के जज थे श्री शक्ति सिंह, प्रो0 शालिनी कुमारी एवं प्रो0 रंजन कुमार और दूसरे राउंड के जज श्री शत्रुघ्न सिंह, प्रो मेघा सिन्हा एवं प्रो0 अभिलाष घोष रात के अंधेरे में रंगीन रौशनी में नहाई आर वी एस काॅलेज की छटा बहुत ही मनभावन लग रही थी। छात्र-छात्राओं ने नृत्य एवं संगीत का भरपुर लुत्फ उठाया और कार्यक्रम के अंत में जब दुर्गापूजा की छुट्ठी की घोषणा हुई तो छात्र और भी खुश हुए। काॅलेज प्रबंधन ने 25 सितंबर से 2 अक्टुबर तक छुट्ठी की घोषणा की है। मंच संचालन डाॅ सुधीर झा ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो0 (डाॅ0) राजेश कुमार तिवारी ने दिया।
Comments are closed.