चाईबासा।
जिला के मझगाँव प्रखण्ड स्थित झारखण्ड स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक में पिछले दो महीनों से लिंक नहीं होने के कारण लगभग 39862 खाताधारियों को पैसे जमा व निकासी करने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है । बैंक कर्मचारियों के अनुसार 03/5/2017 से लिंक फेल है ।अप्रेल 2017 को बिजली तुफान के कारण भी सेट व बी.एस.एन.एल लिज लाईन खराब हो गई । इस दौरान 03/5/2017 को दिन के 2.00 बजे से लिंक फेल हो गया । स्थानिय बैंक कर्मचारियों ने बी.एस.एन.एल कर्मचारी व जिला पदाधिकारी को इसकी सूचना दे दी गई लेकिन आज तक काम नहीं हो सका ।
इस बैंक में कुमारडुँगी प्रखण्ड व मझगाँव प्रखण्ड के करीब 150 मौजा के खाताधारी हैं । सबसे बड़ी समस्या वृद्धा पेंशनधारियो को है । दूर दूर से बसों में आने वाले पेंशनधारियों का लिंक फेल के कारण काम न होना काफी तकलीफ देह होती है । क्योंकि वे सुबह की बस में आते हैं व शाम को अपने गाँवो होते हैं । मझगाँव प्रखण्ड में 19 बैंक सेवी हैं जो गाँव गाँव जाकर खाताधारी, नरेगा मजदूर,पेंशनधारी व अन्य खाताधारकों का काम कर रहे हैं उन्हें पैसों की कमी व बैंक का लिंक फेल होने के कारण परेशानी हो रही है । बैंक पदाधिकारियों को जितनी जल्द हो सके लिंक के सुधार हेतू आवश्यक सुधार करनी चाहिए । जिससे खाताधारियों को निकासी व जमा करने में सुविधा हो सके । झारखण्ड स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक में कुल लगभग 39862 खाताधारी है ।जिसमें पेंशन खाता 1008, प्रधानमंत्री जन धन खाता 2706,बैंक सेवी ने 20116 खाता खोला है वहीं बचत खाता 5430, नरेगा मजदूर का खाता 9897,छात्र-छात्राओं का खाता 360,सेविंग सोसायटी का 321,करन्ट अकाउन्ट 14 और लैम्पस अकाउन्ट 10 है
Comments are closed.