चाईबासा-जिला और प्रखण्ड कांग्रेस के तत्वाधान में जनहित में करेगी आंदोलन

74
AD POST

चाईबासा ।

AD POST

कोल्हान पोड़ाहाट में आदिवासियों को आदिवासियों की जमीन खरीद बिक्री में प० सिंहभूम जिले के खतियान कोल्हान पोड़ाहाट थाना को आधार बनाये जाने के लिए जिला कांग्रेस और प्रखण्ड कांग्रेस के तत्वाधान में आन्दोलन करके महामहिम राज्यपाल को माँग से संबंधित स्मार पत्र समर्पित की जाएगी । यह प्रतिक्रिया सोमवार को कांग्रेस भवन , चाईबासा में पार्टी पदाधिकारीयों के साथ की गई बैठक में जिलाध्यक्ष सन्नी सिंकु ने दी है । साथ ही गर्मी में पूरे जिला में पेयजल की संकट से मानव सहित मवेशी भी त्राहिमाम कर रहे है । जिले में जल संचय और किसान को सिंचाई सुविधा हो इसके लिए जिले के सभी प्रखण्ड में पुराना सरकारी तालाब में जमा जर्द को हटाकर गहरीकरण का कार्य हो । कोल्हान पोड़ाहाट के लिए अलग विनियम बनाकर इसे सरकारी गजट में प्रकाशित कर मानकी मुण्डा की अधिकार को सुरक्षा प्रदान करने , सीएनटी/एसपीटी एक्ट की संशोधन को निरस्त करने , रेखीय परियोजना के नाम पर आदिवासी मूलवासियों की भूमि अधिग्रहण करने के पूर्व ग्रामसभा से सहमति लेकर मुआवजा भुगतान की आय , प० सिंहभूम जिला के ओ. बी.सी को जिला रोस्टर आरक्षण प्रदान करने , जिला में निर्मित जलमीनार और खराब पड़े चापानल की मरम्मति करने , जिला के सार्वजनिक और निजी कंपनी साथ ही राज्य सरकार की प्रतिष्ठान में जिला रोस्टर के आधार पर तृतीय , चतुर्थ वर्ग श्रेणी में प्राथमिकता देने सहित अन्य माँग पर आंदोलन की जाएगी । इसके उपरांत महामहिम राज्यपाल को माँग पत्र समर्पित की जाएगी । बैठक में जिलाध्यक्ष सन्नी सिंकु , जिला वरीय उपाध्यक्ष राहुल आदित्य , जिला सचिव त्रिशानु राय , जिला कार्यालय सचिव शैली शैलेन्द्र सिंकु , जिला कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सामड , युवा कांग्रेस महासचिव महेन्द्र जामुदा , प्रखण्ड अध्यक्ष शीतल पुरती , सेलाय मुण्डा , संजय बिरुवा , जिला कार्यसमिति सदस्य मंगल मुर्मू के अलावे सिकुर सुम्बरुई , संचु तिर्की , नौरू सुम्बरुई शामिल थे ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More