कटिहार-बरारी में सरकार के राजस्व की किया जा रहा है गबन ——————

166

-रिपोर्ट तौकीर रजा कटिहार।

बरारी प्रखण्ड के सार्वजनिक संस्था गांधी smirti भवन से कमाई करने तथा तक़रीबन बिस वर्षों से सरकारी राजस्व का गबन करने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है।गौरतलब हो कि बरारी प्रखण्ड अन्तर्गत गांधी smirti भवन गुरु बाजार काढ़ागोला रोड रेलवे स्टेशन के मुख्य बाजार में स्तिथ है,इस में सरकारी राशि से निर्मित भवन में चार व्यवसायिक दुकान जिस में मोबाइल,कपड़े,स्टेट बैंक एटीएम,तथा सार्वजनिक पुस्तकालय है, और पहली मंजिल पर एक समुदायिक हॉल है जिस को समय समय पर भाड़े के लिए दिया जाता है, इस से हो रहे भाड़ा हरजीत सिंह सोढ़ी,उर्फ निट्टू सिंह पिता सुवर्ग अवधेस नरायन सिंह ग्राम पोस्ट गुरुबजार,थाना बरारी कटिहार तथा कथित पत्रकार अपनी पत्रकारिता का धौंस दिखा कर तक़रीबन बिस वर्षो से किराया वसूल कर सरकारी राशि का गबन कर रहा है।सनद रहे कि गांधी smirti भवन में स्तिथ पुस्तकालय इन के दुवारा बन्द रखा जाता है, उक्त पुस्तकालय में कई बार सरकारी राशि सामग्री एंव किताबों की आवंटन किया गया है जिस का कोई लेखा जोखा आज तक इन के दुवारा नही दिया गया है।और आप को बताते चलूं की इन के जरिये एक गैर सरकारी संस्था एनजीओ,बापू विकाश परिषद गुरुबजार के नाम से बना कर उस के माध्यम से तथा पत्रकारिता का रौब दिखा कर विभिन्न विभिन्न प्रकार से रुपए का दोहन कर घोटाले का अंजाम दिया जा रहा है।आखिर यह सवाल लाजिम है कि कब तक इस तरिके से सरकारी खजाने का बन्दर बांट होता रहेगा।जिले के आला अधिकारी इस ओर ध्यान प्रकट कर जांचों उपरांत क़ानूनी कार्यवाई करते हुए जिला प्रशासन अपनी देख रेख में नई कमिटी का गठन करवाने की अति शीघ्र पहल करें,ताकि बरारी प्रखण्ड का धरोहर गांधी smirti भवन को गबन माफियाओं से बचाने की कोशिश करें।इन सभी बातों की जानकारी जब कटिहार सदर अनुमण्डल पदाधिकारी नीरज कुमार से लिया गया तो अनुमण्डल पदाधिकारी ने बताया कि अब तक मेरी जानकारी में यह मामला नहीं आया है,अगर किसी के जरिये मुझे आवेदन प्राप्त होता है तो अविलंब जांचों उपरांत करवाई होगी।स्थानीय ग्रामीण उमेश कुमार सिंह मुखिया पति पूर्वी बारी नगर,महेश कुमार चौधरी,कैलाश प्रसाद,शंकर कुमार सिंह,अरुण कुमार पासवान,इत्यादि ने बताया कि इस मामले को लेकर अनुमण्डल पदाधिकारी से लेकर जिला पदाधिकारी को आवेदन दे कर जानकारी दे दी गई है,अगर समय रहते जिला प्रशासन के दुवारा करवाई नही की गई तो उग्र आंदोलन के लिए हम सभी ग्रामीण तैयार हैं

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More